पाकिस्तानी सेना को BLA की ललकार....बलूचिस्तान में सैन्य काफिले को बनाया निशाना, चार की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2588184

पाकिस्तानी सेना को BLA की ललकार....बलूचिस्तान में सैन्य काफिले को बनाया निशाना, चार की मौत

Balochistan Blasts: प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है. BLA ने देश के सबसे अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक और बड़ा धमाका किया है. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 32 दीगर लोगों के घायल होने की खबर है.

पाकिस्तानी सेना को BLA की ललकार....बलूचिस्तान में सैन्य काफिले को बनाया निशाना, चार की मौत

Paksitan Blasts: पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का लगातार ऑपरेशन जारी है. वहीं, इस ऑपरेशन को कमजोर करने के लिए चरमपंथी समूह भी सेना, पुलिस चेक पोस्ट समेत आम नागरिकों को निशाना बनाना जारी रखा है. इसी क्रम में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने देश के सबसे अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक बड़ा धमाका किया है. इस बार बीएलए ने एक यात्री बस को निशाना बनाया है. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 32 दीगर लोगों के घायल होने की खबर है.

हमले की जानकारी देते हुए अफसरों ने बताया कि कराची से तुर्बत जा रही बस न्यू बहमन इलाके में एक आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आ गई. उन्होंने बताया कि चार डेड बॉडी और 32 घायलों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि इस बस में पाकिस्तान पुलिस के एक सीनियर पुलिस अफसर और उनका परिवार भी सवार था. हालांकि, अफसर ने ये पुष्टि नहीं की कि सीनियर अफसर जोहैब मोहसिन और उनके परिवार की हालत की कैसी है.

BLA ने इस वजह से किया धमाका
एक सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, "धमाके की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. हालांकि, इस बस में एक सीनियर पुलिस अधिकारी जोहैब मोहसिन और उनका परिवार भी सवार था. ऐसे में संभव है कि बीएलए उन्हें निशाना बनाकर धमाका किया." 

डिप्टी कमिश्नर हुए घायल
वहीं, बीएलए ने इस धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने एक सैन्य काफिले को निशाना बनाया है. इससे पहले  4 जनवरी के तड़के उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कुर्रम जिले में हमलावरों ने सैन्य वाहनों पर भारी गोलीबारी की थी. इस हमले में डिप्टी कमिश्नर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. हमलावरों नेमें दो विरोधी पक्षों के बीच शांति समझौते के कुछ दिनों बाद हुई है. यह घटना  सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित जिले के बागान के पास कोजलाई बाबा गांव में हुई थी, जिसमें कुर्रम जिले के डिप्टी कमिश्नर जावेदुल्लाह महसूद और तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

Trending news