क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल? ऐसे करें चेक और लॉक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1210036

क्या आपके आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल? ऐसे करें चेक और लॉक

आधार कार्ड (Adhaar Card) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. इसलिए जब भी अपना आधारकार्ड डाउनलोड करें तो UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें.

Adhar_Card

नई दिल्ली: मौजूदा वक़्त में आधार कार्ड (Adhaar Card) की एहमियत बहुत ज़्यादा है क्योंकि आपका आधार कार्ड आपके सबसे अहम दस्तावेज़ात में से एक है. किसी भी काम के लिए सबसे पहले आपके आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है. चाहे आपको मोबाइल नंबर लेना हो, बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन, घर ख़रीदना और घर रेंट पर लेना ऐसे बहुत से काम हैं जिनके लिए आधार कार्ड लाज़मी है. आधार कार्ड (Adhaar Card) के बिना आपके से सब काम अधूरे रहे जाएंगे. आधार कार्ड ही आपकी पहचान बन गया है. इन सब कामों के लिए ज़ाहिर है आप अपने आधार कार्ड की कॉपी सभी को देते होंगे. तो हम आपको बता दें कि ऐसा करते वक़्त आपको कुछ बातों का ख़्याल करना होगा वरना बिना सोचे समझे आधार कार्ड की कॉपी किसी को भी देना आपके लिए नुक़सानदायक साबित हो सकता है. हाल ही में इसे लेकर सरकार ने भी लोगों को यही सलाह दी है कि कोई भी अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी के साथ शेयर न करें. अगर आप ऐसा करेंगे तो अपके आधार नंबर का ग़लत इस्तेमाल हो सकता है. हम आपको बताते हैं कि आधार कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त क्या सावधानियां बरतनी हैं.

आधार कार्ड को पब्लिक कंप्यूटर से डाउनलोड करने से बचें

आधार कार्ड (Adhaar Card) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. इसलिए जब भी अपना आधारकार्ड डाउनलोड करें तो UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें. इस बात का ख़्याल रखें पब्लिक कंप्यूटर से जितना हो सके अपना आधार डाउनलोड करने से बचें.

आधार कोर्ड को कर सकते हैं ऑनलाइन लॉक

आप अपने आधार कार्ड को महफूज रखने के लिए इसे ऑनलाइन लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इसके ज़रिए आप अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको ज़रुरत पड़ेगी एक वर्चुअल आईडी की. ये आईडी एक 16 अंको का रिवोकेवल नंबर होता है. इन 16 अंकों के नंबर को आधार नंबर के साथ मैप किया गया है. जिसे आप आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एसएमएस भेज कर हासिल कर सकते हैं. ऐसा करके आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर इसे अनलॉक भी किाय जा सकता है.

मास्क्ड आधार करें डाउनलोड

मास्क्ड आधार आपके आधार कार्ड को सबसे महफ़ूज़ रखता है. जिसे आप ग़ैर लाइसेंस वाले संस्थानों में देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका आधार नंबर सेफ रहता है. इसे आप भी आप UIDAI ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करने से आपके आधार पर एक इज़ाफ़ी परत चढ़ जाती है. जिससे आपके आधार कार्ड का पूरा नंबर दिखाई नहीं देता है. इसमे सिर्फ आपके आधार के लास्ट के 4  डिजिट की दिखाई देते हैं. शुरुआती 8 अंकों की जगह XXXX-XXXX मार्क दिखते हैं. इससे आपके आधार का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

यह भी पढ़ें: Salman Khan Threat: सलमान खान को मिली धमकी; खत में लिखी थी ये बात

आधार कार्ड को करें ईमेल से लिंक

आप अपने आधार कार्ड को अपनी इमेल आईडी और फोन नंबर से लिंक करके भी महफूज कर सकते हैं. जो आज के टाइम पर बहुत ज़रूरी भी है. आपका आधार ईमेल और फोन नंबर से लिंक है या नहीं इसकी जानकारी आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

अपने आधार कार्ड का करें वेरिफिकेशन

ये काम आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीक़ों से कर सकते हैं. ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए दिए गए लिंक पर myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar क्लिक करें और अपना आधार नंबर डालें. ऑफलाइन वेरिफाई करने के लिए ई-आधार पर दिए क्यूआर कोड को स्कैन करें. 

इन बातों का रखें ध्यान

आपको बता दें किसी भी होटल या सिनेमा हॉल जैसी बिना लाइसेंस वाली ऑर्गेनाइजेशन को आधार की फोटोकॉपी रखने की परमिशन नहीं है. आप भी इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि अपने आधार कार्ड की डिटेल और  फोटोकॉपी किसी के साथ शेयर न करें.

Video:

Trending news