Jaya Bachchan and Jagdeep Dhankar: जया बच्चन और जगदीप धनखड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे दोनों सदन में बहस करते दिख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Jaya Bachchan and Jagdeep Dhankar: जया बच्चन और जगदीप धनखड़ के बीच काफी विवाद हुआ है. राज्य सभा सेशन के दौरान जया बच्चन के टोन पर आपत्ति जताई जाने के बाद राज्य सभा स्पीकर जगदीप धनखड़ भड़क गए और जया बच्चन को खरी खोटी सुना दी. धनखड़ के इस बयान से विपक्ष भी काफी नाराज हो गया और संसद से वॉकआउट कर दिया.
शुक्रवार को अपर हाउस को खिताब करते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ के लहजे पर अपनी असहमति व्यक्त करते हुए कहा कि एक अभिनेता के रूप में वह शरीर की भाषा और भावों को समझती हैं और उनके बोलने का तरीका उन्हें अस्वीकार्य लगता है.
Who does Jaya Bachchan think she is? Every day, she throws the same tantrums.
Jagdeep Dhankhar Ji put her in her place today. Hopefully, she'll learn from this. pic.twitter.com/f4dDuWy3fl
— BALA (@erbmjha) August 9, 2024
इस हफ़्ते यह दूसरी बार था जब जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को "जया अमिताभ बच्चन" के नाम से पेश किया. जया बच्चन ने इस प्रथा पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है. जया बच्चन ने कहा,"मैं एक कलाकार हूं. मैं शरीर की भाषा और भावों को समझती हूं. लेकिन, आपका लहजा सही नहीं है. हम आपके सहकर्मी हैं लेकिन आपका लहजा अस्वीकार्य है."
इस बात पर जगदीप धनखड़ भड़क गए और जया बच्चन ने कहा,"जया जी, आपने बहुत नाम कमाया है. आप जानती हैं कि एक अभिनेता निर्देशक के अधीन होता है. लेकिन मैं हर दिन खुद को दोहराना नहीं चाहता. मैं हर दिन स्कूल नहीं जाना चाहता. आप मेरे लहजे के बारे में बात कर रही हैं? बहुत हो गया. आप कोई भी हो सकती हैं. आपको शिष्टाचार को समझना होगा. आप एक सेलिब्रिटी हो सकती हैं, लेकिन शिष्टाचार को स्वीकार करें."
वॉक आउट के बाद जया बच्चन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा," "उन्होंने कहा कि आप सेलिब्रिटी हो सकते हैं, मुझे परवाह नहीं है. मैं उनसे परवाह करने के लिए नहीं कह रही हूं. मैं कह रही हूं कि मैं संसद की सदस्य हूं. यह मेरा पांचवां कार्यकाल है. मैं जानती हूं कि मैं क्या कह रही हूं. इन दिनों संसद में जिस तरह से बातें कही जा रही हैं, वैसा पहले कभी किसी ने नहीं कहा. मैं माफी चाहती हूं."