Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. उन्होंने ऑल्ट न्यूज के कॉ फाउंडर मोहम्मद जुबैर और नुपूर शर्मा के बयान को लेकर भी बात की है.
Trending Photos
Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. इसको लेकर कई सियासी लीडरान के बयान भी सामने आए हैं. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस कृत की आलोचना की है और इसे गलत बताया है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि हमारी सोसाइटी में हिंसा की कोई जगह नहीं है.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है उदयपुर में जो हिंसा हुई है उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. अपनी एक स्पीच के दौरान उन्होंने कहा कि किसी को कानून में कत्ल करने की इजाजत नहीं है. कोई किसी को नहीं मार सकता. हम कानून को अपने हाथों में नहीं लेंगे. लेकिन हम मुतालबा करते हैं कि नुपूर शर्मा के खिलाफ एक्शन लिया जाए, गिरफ्तार किया जाए. लेकिन कानून कोई हाथ में नहीं ले सकता. आप किसी को नहीं मार सकते. ध्यान रहे यह जुर्म है. इस स्पीच के दौरान ओवैसी ने संविधान जिंदाबाद के नारे लगाए.
अपने समर्थकों के बीच @asadowaisi ने भरी सभा में उदयपुर हिंसा को गलत ठहराया और कहा कि कानून हाथ में नहीं लिया जा सकता। काश सभी धर्मों से आने वाले सांसद अपने अपने समर्थकों के बीच ये कह पाते।pic.twitter.com/6dCussIV9E
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) June 28, 2022
ऑल्ट न्यूज के कॉफाउंडर जुबैर की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने अपनी स्पीच में जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने बताया कि जुबैर को दिल्ली पुलिस ने एक केस में बुलाया था, और वह गए. लेकिन अचानक उनकी गिरफ्तारी एक दूसरे केस में अमल में आई. जो उन पर धाराएं लगाई गई है उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है कि पहले एक नोटिस दिया जाए. इसके अलावा ओवैसी ने नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की भी बात कही.
उदयपुर की घटना पर बैरिस्टर @asadowaisi ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त एक्शन लिया जाए। कानून को हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है। #Udaipur pic.twitter.com/szTO3rJSBw
— AIMIM (@aimim_national) June 28, 2022
आपको बता दें बीती शाम उदयपुर के रहने वाले कन्हैया कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने उनकी दुकान पर पहुंच कर इस घटना को अंजाम दिया था. कन्हैया पेशे से एक टेलर थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्या के 4 घंटे बाद ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार धर दबोचा था.