G20: भारत जी20 की अध्यक्ष्ता कर रहा है. इस मौके पर दिल्ली में पीएम मोदी ने विदेश मंत्रियों को एक बड़ी बात कही. हालांकि पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन पर कोई बात नहीं की है. जानकारी के लिए बता दें आज दिल्ली जी20 मीटिंग जारी है.
Trending Photos
G20: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 विदेश मंत्रियों से अपील की है कि वह आपस के मतभेद खत्म करें और विकासशील दुनिया की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करें. आपको जानकारी के लिए बता दें जी20 की मीटिंग दिल्ली में चल रही है. उन्होंने मंत्रियों से कहा, "हम गहरे वैश्विक विभाजन के समय मिल रहे हैं. जो लोग इस कमरे में नहीं हैं, उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी है." आपको जानकारी के लिए बता दें इस बार जी20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है.
शुक्रवार को दी गई स्पीच में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण से ये साफ हो रहा था कि भारत ऐसे समझौते कराना चाहता है जो विकसाशील दुनिया की मदद कर सके और वैश्विक महत्वकांशाओं को बढ़ा सकें. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- "सालों की प्रगति के बाद, आज हम सतत विकास लक्ष्यों पर वापस जाने के जोखिम में हैं. कई विकासशील देश फूड और एनर्जी सुनिश्चित करने की कोशिश करते हुए कर्ज से जूझ रहे हैं."
वह ग्लोबल वॉर्मिंग से भी जूझ रहे हैं जो अमीर देशों ने के जरिए किया गया है. यही कारण है कि भारत की G20 अध्यक्षता ने ग्लोबल साउथ को आवाज देने की कोशिश की है." आपको जानकारी के लिए बता दें- G20, जिसमें दुनिया के 19 सबसे अमीर देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं, वे वैश्विक आर्थिक उत्पादन का 85% और आबादी का दो-तिहाई हिस्सा हैं
आपको जानकारी के लिए बता दें रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है, जिसके कारण कई देश खराब आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे हैं. चीन के जीडीपी दर में भी भारी कमी आई है. हालांकि भारत इस मसले को लेकर साफ नहीं बोल रहा है. रूस और भारत के रिश्ते काफी पुराने हैं यही कारण है कि भारत इस मसले पर देस की आलोचना करने से बच रहा है.
हालांकि पिछली शरद ऋतु में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को रूस की अप्रत्यक्ष आलोचना के रूप में देखा गया था. उज्बेकिस्तान में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उपस्थिति में मोदी ने बैठक में कहा था, "आज का युग युद्ध का नहीं है"