IMA ने रामदेव को भेजा 1000 करोड़ का मानहानि नोटिस: कहा- 15 दिन में मांगें माफी
Advertisement

IMA ने रामदेव को भेजा 1000 करोड़ का मानहानि नोटिस: कहा- 15 दिन में मांगें माफी

IMA ने कहा कि अगर बाबा रामदेव ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे  एक हजार करोड़ रुपये की मांग की जाएगी. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ऐलोपैथिक दवाओं पर दिए गए अपने बयान को लेकर रामदेव (Ramdev) घिरते दिखाई दे रहे हैं. इस सिलसिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बाबा रामदेव को एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. IMA उत्तराखंड ने नोटिस में कहा गया बाबा रामदेव अगने 15 दिनों में अपने बयान पर खंडन का वीडियो और लिखित माफी मांगें. 

यह भी पढ़ें: नए IT नियमों को नाफ़िज़ करने की मियाद खत्म, अब क्या कर सकते हैं Facebook, Twitter, Google

IMA ने कहा कि अगर बाबा रामदेव ऐसा नहीं करते हैं तो उनसे  एक हजार करोड़ रुपये की मांग की जाएगी. इतना ही नहीं आईएमए ने रामदेव से 72 घंटे के अंदर कोरोनिल किट के गुमराह करने वाले इश्तिहार (भ्रामक विज्ञापन) को सभी जगहों से हटाने के लिए भी कहा है. रामदेव ने दावा किया था कि कोरोनिल कोरोना वैक्सीन के बाद होने वाले साइड इफेक्ट पर प्रभावी है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने भारत सरकार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, की यह बड़ी अपील

नोटिस में कहा गया है कि रामदेव के बयान से आईएमए उत्तराखंड से जुड़े 2 हजार मेंबर्स का अपमान हुआ है और एक डॉक्टर के 50 लाख की मानहानि के मुताबिक हम एक हजार करोड़ की मानहानि का केस करेंगे. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव अपने बयान के ज़रिए सोशल मीडिया में ऐलोपैथी से जुड़े डॉक्टरों की छवि को समाज में धूमिल करने की कोशिश की है. 

 

Trending news