Himachal Pradesh Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए सुबह से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है. हिमाचल का मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां कांग्रेस, भाजपा और आप ने कई दागी उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं.
Trending Photos
Himachal Pradesh Assembly Election: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इस इलेक्शन में दागी उम्मीदवारों की तादाद काफी ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश असेंबली इलेक्शन में 23 फीसदी कैंडिडेट्स पर क्रिमनल केसेज दर्ज हैं. इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
कांग्रेस के 68 कैंडिडेट्स में से 36 के खिलाफ संगीन क्रिमिनल केसेज दर्ज हैं. BJP के 68 में से 12 उम्मीदवारों के खिलाफ संगीन क्रिमिनल केसेस दर्ज हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है. आप 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें से उसके 12 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केसेज दर्ज हैं.
हिमाचल प्रदेश में 412 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से 94 उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केसेज दर्ज हैं. इस हिसाब से करीब 23 फीसदी कैंडीडेट्स के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार राकेश सिंह पर सबसे ज्यादा क्रिमिनल केसेस दर्ज हैं. वह ठियोग सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. शिमला की कसुमपति से माकपा के उम्मीदवार कुलदीप सिंह तंवर पर 20 मुकदमे दर्ज हैं.
कितने करोड़पति हैं कैंडिडेट्स
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अपनी किस्मत आजमा रहे कई उम्मीदवार करोड़पति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के सबसे ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस के 90 फीसद उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसके अलावा भाजपा के 68 फीसद उम्मीदवार करोड़पति हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 61 और भाजपा के 56 उम्मीदवार करोड़पति हैं. आम आदमी पार्टी के 52 फीसद यानी 35 उम्मीदवार करोड़पति हैं.
Live TV: