हिजाब विवाद वाले स्कूल की बढ़ीं मुश्किलें, CM शिवराज ने उठाया सख्त कदम
Advertisement

हिजाब विवाद वाले स्कूल की बढ़ीं मुश्किलें, CM शिवराज ने उठाया सख्त कदम

Hijab Controversy: मध्य प्रदेश के दामोह में मौजूद एक स्कूल में पोस्टर में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाया गया है. इस पर विवाद जारी है. राज्य सरकार स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के फिराक में है.

हिजाब विवाद वाले स्कूल की बढ़ीं मुश्किलें, CM शिवराज ने उठाया सख्त कदम

Hijab Controversy: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के गंगा-जमुना हाईस्कूल के सफल हिंदू छात्राओं को हिजाब जैसा स्कार्फ पहने दिखाए जाने पर शुरू हुआ बवाल अब धर्मांतरण जैसे मसले तक पहुंच गया है. इस मामले पर सरकार गंभीर है और सख्त कदम उठाने की तैयारी में है. ऐसे संकेत मिल रहे है.

हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाया

बता दें कि पिछले दिनों स्कूल का एक पोस्टर विवादों में आया था, जिसमें हिंदू बालिकाओं के हिजाब से मिलता जुलता स्कार्फ पहने दिखाया गया था. उसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले क्लीन चिट दी मगर बाद में उसकी मान्यता ही निलंबित कर दी गई. इतना ही नहीं इस स्कूल की कई शिक्षिकाओं का धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप लगे. इन शिक्षिकाओं ने समाने आकर विद्यालय में पढ़ाने आने से पहले ही धर्म परिवर्तन की बात स्वीकारी. इतना ही नंहीं कई बच्चों ने यह आरोप भी लगाए कि उन्हें नामज तक पढ़ने के लिए मजबूर किया जाता है, साथ ही इस्लामिक आयतें पढ़ने का दवाब बनाया जाता है.

हिंदूवादी संगठन सख्त

इस मामले को लेकर पहले हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए, फिर जिला प्रशासन पर विद्यालय के सहयोग करने का आरोप लगा. उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के चेहरे पर स्याही पोती, उन्हें हटा दिया गया है, वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में RSS पर सख्त हुई कांग्रेस, संघ को इस तरह कर रही बच्चों की पहुंच से दूर

CM ने दिया रिएक्शन

अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर कहा है, प्रदेश में कुछ जगह धर्मांतरण के कुचक्र चल रहे हैं हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे. पूरे प्रदेश में हमने जांच के भी निर्देश दिए विशेषकर जो शिक्षण संस्थान हैं, चाहे मदरसे चलते हों अगर गलत ढंग से शिक्षा भी दी जा रही होगी तो हम उसको भी चेक करेंगे.

गंभीर है मामला

उन्होनें आगे कहा, दमोह का मामला बहुत गंभीर है, दमोह की घटना में तो अब हमारे पास रिपोर्ट आ रही है, मुझे बता दिया गया है. बेटियों ने बयान दिए हैं कि उन्हें बाध्य किया गया है. जैसा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया पहले हम FIR कर रहे हैं. कठोरतम कार्रवाई होगी. भोले-भाले मासूम बच्चे जिनमें समझ ही नहीं, पढ़ाई के नाम पर बुलाकर अगर इस ढंग का प्रयत्न किया जाता है तो हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसे जिनके इरादे हैं वो कठोरतम दंड पाएंगे.

MP के गृहमंत्री सख्त

राज्य के गृहमंत्री डा मिश्रा का कहना है कि इस तरह की मानसिकता रखने वालों को मध्य प्रदेश में पूरी तरह नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा. स्कूल में भारत के नक्शे से छेड़छाड़ का जो मामला सामने आया है उसको लेकर जांच की आदेश दे दिए हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news