Trending Photos
नई दिल्ली: हज मुसाफिरों का आखिरी कारवां दिल्ली से रवाना हो गया है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से वाले विमान संख्या SV-759 ने दिल्ली से 96 हज यात्रियों के आखिरी जत्थे को लेकर उड़ान भरी. यह विमान जेद्दा जाएगा और वहां से सभी हज यात्रियों को दूसरे विमान से मदीना ले जाया जाएगा.
आपको बता दें दिल्ली एम्बार्केशन प्वाइंट से कुल 8263 हज यात्री इस साल (2022) हज के लिए के गए हैं. जानकारी के मुताबिक हज की शुरूआत 7 जुलाई के आसपास हो जाएगी और 12 जुलाई तक पूरी होगी. सभी आजमीन की वतन वापसी की शुरूआत 16 जुलाई से होती जो 28 जुलाई तक चलेगी.
आपको बता दें इंडोनेशिया के बाद भारत सबसे ज्यादा हज यात्रियों को भेजता है. 23 अप्रैल 2022 को एएनआई को दिए बयान में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि 'हज यात्रा 2022 लगभग 80 हजार भारतीय कोटे के साथ होगी. इंडोनेशिया के बाद भारत सबसे ज्यादा हज यात्रियों को भेजता है.'
Haj pilgrimage 2022 will happen with approx 80,000 Indian quota. India, after Indonesia, sends maximum Haj devotees. We have made all the arrangements; vaccination & RT-PCR test arrangements done at all embarkation points: Union Minister for Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi pic.twitter.com/bKyynWQDCX
— ANI (@ANI) April 23, 2022
5 जून 2022 को मुख्ताक अब्बास नकवी ने एनएनआई से बातचीत करचे हुए कहा कि 2 साल बाद तकरीबन 50,000 भारतीय मुसलमानों के साथ हज यात्रा फिर से शुरू हो रही है. सऊदी सरकार द्वारा निर्धारित COVID प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, तीर्थयात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य कर दिया गया है. आपको बता दें 4 जून 2022 को मुंबई से पहले काफिले ने हज के लिए उड़ान भरी थी.
Hajj Yatra resuming after 2 years with around 50,000 Indian Muslims this time. COVID protocols set by Saudi govt being followed, have made RT-PCR mandatory for the pilgrims. Even without subsidy Hajj has been made cheaper: Union Minister for Minority Affairs Mukhtar Abbas Naqvi pic.twitter.com/ga9REguAgM
— ANI (@ANI) June 5, 2022
Zee Salaam Live TV