बिहार के उर्दू स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी पर बवाल; गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान
Advertisement

बिहार के उर्दू स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी पर बवाल; गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

 Holiday on Friday in Bihar Urdu Medium schools: बिहार के मुस्लिम बहुल इलाके के उर्दू मीडियम स्कूलों में वर्षों से शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू है, लेकिन भाजपा ने इस व्यवस्था को चुनौति देते हुए इस पर सवाल उठाया है. इस मुद्दे पर राज्य में भाजपा और जदयू के स्टैंड अलग-अलग हैं.

 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बिहार में उर्दू मीडियम के स्कूलों (Urdu Medium Schools in Bihar) में शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी (Holiday on Friday) दिए जाने के मुद्दे पर अपने एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. बेगूसराय से लोकसभा सदस्य सिंह ने इस प्रावधान को शरिया कानून लागू करने की कोशिश जैसा बताया है. भाजपा नेता ने शनिवार को कहा कि बचपन से हम जानते हैं कि स्कूलों और कार्यालयों में इतवार को छुट्टी रहती है. मुझे लगता है कि कुछ संस्थानों में शुक्रवार को छुट्टी देना एक संप्रदाय को फायदा पहुंचाने के लिए शरिया कानून लागू करने की कोशिश जैसा है. इससे पहले भी, गिरिराज सिंह ‘तुष्टिकरण की राजनीति’’ के खिलाफ अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं.

शुक्रवार को छुट्टी राजग गठबंधन के बीच वैचारिक मतभेद
बिहार के मुस्लिम बहुल इलाके में उर्दू माध्यम के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी रहने और इतवार को कक्षाएं संचालित करने पर भारतीय भाजपा नेताओं के एक वर्ग के ऐतराज जताने पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बीच वैचारिक मतभेद पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन में पार्टी के आने के पहले से राज्य में ये व्यवस्था लागू है. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि हर छोटी-मोटी बात पर तूफान नहीं खड़ा करना चाहए. संस्कृत महाविद्यालयों में भी हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, हर महीने प्रतिपदा और अष्टमी को छुट्टी होती है. वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी सवाल किया कि स्कूल के शुक्रवार को बंद रहने पर क्या विद्यार्थियों के अभिभावकों ने कोई शिकायत की है? दूसरे स्कूलों की तरह ऐसे विद्यालयों में भी सप्ताह में छह दिन पढ़ाई होती है. अगर शुक्रवार से इतनी ही दिक्कत है तो जम्मू कश्मीर में उस दिन क्यों छुट्टी रहती है?’’

भाजपा ने इसे बता रही है अतार्किक 
भाजपा पीछे हटने को तैयार नहीं है. पार्टी सांसद राकेश सिंह ने शुक्रवार को विद्यालयों में छुट्टी के बचाव को अतार्किक कहा है. उन्होंने कहा है कि ऐसा क्यों है कि 99 फीसद मुस्लिम आबादी वाले मुल्क तुर्की में इतवार को छुट्टी रहती है, लेकिन किशनगंज में शुक्रवार को छुट्टी होती है. शिक्षा विभाग के मुताबिक, किशनगर के अलावा अररिया, कटिहार और पूर्णिया में उर्दू मीडिय के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी रहती है. जब इस विषय में वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार द्वारा चलाया जा रहा हर संस्थान के लिए छुट्टियों को लेकर दिशानिर्देश है. कोई भी संस्थन उसका उल्लंघन नहीं कर सकता है. शिक्षा विभाग इस मुद्दे को देख रहा है. अगर कुछ नियमों के विपरीत होता है, तो उसे सही किया जाएगा.’’ 

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in 

Trending news