Bihar News: बिहार में बिजली नहीं होगी फ्री, देने होंगे पैसे; CM नीतीश कुमार का ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2125890

Bihar News: बिहार में बिजली नहीं होगी फ्री, देने होंगे पैसे; CM नीतीश कुमार का ऐलान

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने बिजली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 23 फरवरी को कहा कि राज्य में बिजली मुफ्त में नहीं दी जाएगी, क्योंकि सरकार इसे ज्यादा कीमत देकर उपलब्ध करा रही है.

Bihar News: बिहार में बिजली नहीं होगी फ्री, देने होंगे पैसे; CM नीतीश कुमार का ऐलान

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिजली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 23 फरवरी को कहा कि राज्य में बिजली मुफ्त में नहीं दी जाएगी, क्योंकि सरकार इसे ज्यादा कीमत देकर उपलब्ध करा रही है. वहीं, बजट सत्र के दौरान बोलते हुए सीएम नीतीश ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी भी बिहार में मुफ्त में बिजली देने की बात नहीं कही.

मुफ्त में नहीं दी जाएगी बिजली
नीतीश कुमार ने कहा, "मैं शुरू से कह रहा हूं कि यह मुफ्त में नहीं दिया जाएगा. हम इसे बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराते हैं, ताकि यह सुरक्षित रहे. कुछ राज्यों में, वे ऐलान करते हैं कि वे बिजली मुफ्त में देंगे, लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं कहा. उन्होंने कहा, "इलेक्शन के दौरान भी हमने कहा था कि यह सभी की सुरक्षा के लिए है, इसे मुफ्त में नहीं दिया जाएगा."

ऊर्जा मंत्री  बिजेंद्र यादव ने क्या कहा?
नीतीश कुमार ने बिजेंद्र यादव (बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री) की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह ईमानदार हैं, उनकी बात सुनिए. हालांकि, विपक्ष ने बजट भाषण का बहिष्कार किया. इस बीच बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, "अगर बिहार के लोगों का बिजली बिल अन्य राज्यों की तुलना में महंगा है, तो हम निश्चित रूप से इसे सस्ता करेंगे. यह मुफ्त बिजली कब तक चलेगी? पैसा कहां से आएगा? हम रुपये से ज्यादा की सब्सिडी देते हैं. 14,000 करोड़ ग्रामीण इलाकों में यह ज्यादा है. अब आपको और क्या सुविधा चाहिए?"

राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
इस बीच, बिहार की पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी ने मंगलवार को पूर्व सहयोगी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पिछली बार अपनी मर्जी से राजद गठबंधन में शामिल हुए थे और इस बार वह बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से चले गए हैं. उन्होंने कहा, "पिछली बार वह (नीतीश कुमार) अपने आप हमारे साथ आए थे, हमने उन्हें कभी नहीं बुलाया. इस बार भी वह अपने आप चले गए हैं, किसी ने उन्हें मजबूर नहीं किया. पिछले 25 सालों से हमारे खिलाफ जांच चल रही है. ईडी राजद नेता राबड़ी देवी ने कहा, ''सीबीआई, इसमें कुछ भी नया नहीं है. बिहार और देश की जनता हमारे साथ है.''

Trending news