Eid Mubarak Poetry and Best Wishes: ईद के मौके पर अपने चाहने वालों को मुबारकबाद हर कोई देता है. ऐसे में हम आपको ईद के मौके पर बधाई देने के लिए उर्दू के कुछ चुनिंदा शेर लेकर आए हैं. पढ़िए
Trending Photos
Eid Mubarak Poetry Best Wishes and SMS: ईद का त्योहार नजदीक है. यह त्योहार रमजान के 29-30 रोजे रखने के बाद मनाया जाता है. इस दिन सभी मुसलमान नए कपड़े पहनते हैं और फिर ईदगाह या मस्जिदों में ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए जाते हैं. ईद की नमाज़ के बाद सभी लोग मोहल्लों में एक दूसरे घर पर जाकर बेहतरीन-बेहतरीन पकवान खाते और खिलाते हैं. इसके अलावा व्हाटसऐप, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर लोग अलग-अलग तरह से मुबारकबाद पेश करते हैं.
ऐसे में ईद से पहले हम आपको ईद के मौके पर एक दूसरे को मुबारकबाद पेश करने के लिए बेहतरीन शेर मुहैया कराने जा रहे हैं. उर्दू शायरी से ईद के मौके पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शेर चुनकर लाए हैं. इन शेरों की मदद से आप एक दूसरे के मुबारकबाद पेश करते हैं. साथ ही सोशल मीडिया इनको पोस्ट कर अपने महबूब या महबूबा को बेहतर महसूस करा सकते हैं.
ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो
और कहियो कि कोई याद किया करता है
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे
मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक
ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक
जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें
ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही
ZEE SALAAM LIVE TV