ED Raid-Sujit Bose: टीएमसी लीडर सुजीत बोस के यहां ईडी छापेमारी, जानिए क्या है मामला?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2055838

ED Raid-Sujit Bose: टीएमसी लीडर सुजीत बोस के यहां ईडी छापेमारी, जानिए क्या है मामला?

ED Raid on Sujit Bose: ईडी ने वेस्ट बंगाल के मंत्री और टीएमसी लीडर सुजीत बोस के यहां छापेमारी की है. उनके अलावा कई लीडरान के भी रेड जारी है. जानें पूरी डिटेल

ED Raid-Sujit Bose: टीएमसी लीडर सुजीत बोस के यहां ईडी छापेमारी, जानिए क्या है मामला?

ED Raid on Sujit Bose: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कथित नागरिक निकाय भर्ती घोटाले के सिलसिले में राज्य की राजधानी कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता सुजीत बोस के घरों पर छापेमारी की है. बता दें सेंट्रल एजेंसी पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में कथित भर्ती घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में कोलकाता और उसके आसपास के कुछ हिस्सों में तलाशी और जब्ती कर रही है.

दूसरे लीडरान की भी हो रही है तलाशी

दूसरे सीनियर टीएमसी नेताओं में, पार्टी प्रवक्ता तापस रॉय और उत्तरी दम दम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवर्ती के घरों की भी ईडी के जरिए तलाशी की जा रही है. दूसरे सीनियर टीएमसी नेताओं में, पार्टी प्रवक्ता तापस रॉय और उत्तरी दम दम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवर्ती के घरों की भी केंद्रीय एजेंसी के जरिए तलाशी ली जा रही है.

सीबीआई ने किया था तलब

राज्य की नगर पालिकाओं में भर्ती में कथित अनियमितताओं के मामले में राज्य के अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के मंत्री को पिछले साल सीबीआई  ने तलब किया था. हालांकि, बोस ने दावा किया कि उन्हें सीबीआई से कोई समन नोटिस नहीं मिला और उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि अगर उन्हें कोई नोटिस मिलेगा तो वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि उन्हें राजनीतिक साजिश कर फंसाया जा रहा है.

गलत तरीके से नागरिक निकाय भर्ती

बंगाल के मंत्री पहले 2010 से 2021 तक दक्षिण दम दम नगर के उपाध्यक्ष थे, जब लगभग 250 लोगों पर कथित तौर पर गलत तरीके से नागरिक निकाय में भर्ती करने का आरोप लगाया गया था. सीबीआई और ईडी ने पहले कलकत्ता हाई कोर्ट को नागरिक निकाय भर्ती घोटाले और पश्चिम बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले से संबंधित मामलों के बीच संबंध के बारे में जानकारी दी थी.

Trending news