प्रवक्ता के मुताबिक सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. सुरजेवाला ने कहा कि वह इस नोटिस से डरेंगे नही. इसका मुकाबला करेंगे. 8 जून को सोनिया इसमें शामिल होंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: नेश्नल हेराल्ड मामले में कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से नोटिस दिया गया है. ये दावा कांग्रेस ने किया. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी और रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में यह दावा किया.
प्रवक्ता के मुताबिक सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. सुरजेवाला ने कहा कि वह इस नोटिस से डरेंगे नही. इसका मुकाबला करेंगे. 8 जून को सोनिया इसमें शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें: इज़राइल और UAE के बीच कारोबारी मसझौता, दोनों मुल्कों के रिश्तों में ऐतिहासिक पहल
सिंघवी के मुताबिक "ईडी ने 8 जून को राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए बुलाया है. सेनिया इस पूछताछ में जरूर शामिल होंगी. राहुल फिलहाल विदेश गए हैं. राहुल फिलहाल विदेश गए हैं. अगर वह तबतक वापस आ गए तो जाएंगे. वरना ईडी से और वक्त मागा जाएगा."
सुरजेवाला ने ईडी के नोटिस मिलने के बाद पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने ईडी वो 'पालतू' एजेंसी कहा है. सुरजेवाला के मुताबिक "नेशनल हेराल्ड 1942 में एक अखबार था. सरकार ने इसे दबाने का काम किया था."
Live TV: