राहुल और सोनिया गांधी को ED का बड़ा झटका; इतने करोड़ की संपत्ति की जब्त
Advertisement

राहुल और सोनिया गांधी को ED का बड़ा झटका; इतने करोड़ की संपत्ति की जब्त

National Herald:  ED ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

राहुल और सोनिया गांधी को ED का बड़ा झटका; इतने करोड़ की संपत्ति की जब्त

National Herald: ED ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है. इस मामले में ईडी ने पहले ही कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ कर चुकी है.

ED  ने कहा, "कुर्क की गई संपत्ति में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड  की दिल्ली,  मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है. इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है." 

 

ED के इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, "ईडी के जरिए एजेएल संपत्तियों की कुर्की की खबरें, हर राज्य में चल रहे चुनावों में निश्चित हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा को दर्शाती हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "यह इलेक्शन के बीच में ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के जरिए और उसके लिए छल, झूठ और झूठ की पूर्वनिर्मित संरचना है. बीजेपी का कोई भी गठबंधन सहयोगी-सीबीआई, ईडी या आईटी-भाजपा की निश्चित आसन्न हार को नहीं रोक सकता."

Trending news