महाराष्ट्र में कई सियासी घटनाक्रमों के बाद आखिरकार सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उद्धव के इस्तीफा देने के बाद देवेन्द्र फडणवीस मिठाई खाते हुए नजर आए.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र की सियासी हलचल जारी है. कई सियासी घटनाक्रमों के बाद आखिरकार महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस्तीफा दे दिया. उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के मुख्यमंत्री बबने का रास्ता साफ हो गया है. देवेंद्र फडनवीस को करना यह है कि उन्हें राज्यपाल के पास जाना है और उनके सामने बहुमत साबित करना है.
महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने के बाद इसके कई विधायक गमगीन हैं तो वहीं देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और उनके साथी जश्न मना रहे हैं. लड्डू बांट रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस उद्धव के इस्तीफे के वक्त मुंबई के ताज होटल में पार्टी के नेताओं के साथ थे. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद यहां नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
#MaharashtraPolitcalCrisis | Former Maharashtra CM & BJP leader Devendra Fadnavis along with state BJP chief Chandrakant Patil & other party leaders at Taj President hotel in Mumbai for a legislative meeting pic.twitter.com/9az7XBhq15
— ANI (@ANI) June 29, 2022
दरअसल राज्यापाल भगत सिंह कोशियारी (Bhagat Singh Koshyari) ने महाविकास अघाड़ी सरकार को शक्ति प्रदर्शन करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने शक्ति प्रदर्शन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (SC) का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ने दिया इस्तीफा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था बड़ा फैसला
इस्तीफा देने से पहले उद्धव ठाकरे ने कहा कि "न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि "गुरूवार को विधानसभा में कार्यवाही राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना की याचिका के अंतिम परिणाम के अधीन होगी."
फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव किया. इसमें उद्धव ने कहा कि "फ्लोर टेस्ट से मतलब नहीं है. मैं CM पद छोड़ रहा हूं. मेरे पास शिवसेना है और कोई मुझसे इसे छीन नहीं सकता." उद्धव ने कहा कि "जिनको बहुत कुछ दिया उन्होंने मेरा साथ छोड़ दिया. जिनको कुछ नहीं दिया वह अब भी मेरे साथ खड़े हैं. मैं नहीं चाहता कि कल शिवसैनिकों का खून बहे और वे सड़क पर उतरें. इसलिए मैं कुर्सी छोड़ रहा हूं."
Video: