Deoria Cylinder Blast: यूपी के देवरिया में सिलेंडर ब्लास्ट, महिला समेत 3 बच्चों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2180442

Deoria Cylinder Blast: यूपी के देवरिया में सिलेंडर ब्लास्ट, महिला समेत 3 बच्चों की मौत

Deoria Cylinder Blast: देवरिया में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Deoria Cylinder Blast: यूपी के देवरिया में सिलेंडर ब्लास्ट, महिला समेत 3 बच्चों की मौत

Deoria Cylinder Blast: यूपी के देवरिया में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में एक महिला और इसके तीन बच्चे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मामला डुमरी गांव में पेश आया है. पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे थे क्योंकि जिस घर में सिलेंडर विस्फोट हुआ था उसके बाहर बड़ी भीड़ जमा थी.

चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा चाय बनाने के दौरान हुआ. डुमरी गांव में रहने वाले शंकर गुप्ता की पत्नी आरती देवी सुबह नाश्ते के लिए गैस चूल्हे पर चाय बनाने जा रही थी. जैसे ही उसने लाइटर जलाया तो रेग्युलेटर में आग लग गई. उसने शोर मचाया और इतनी देर में ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट की वजह से आग भी लग गई और इसकी चपेट में 14 साल की आंचल, 12 साल का कुंदन और 11 साल की सृष्टि आ गए.

हादसा इतना भयानक था कि घर की छत और दीवार पूरी तरह से तबाह हो गए. सभी की कमरे में ही जलकर मौत हो गई. फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि शंकर ने अपनी पत्नी को चाय बनाने के लिए कहा था और वह कमरे से बाहर था. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया.

Trending news