Weather Update Today: मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि किस दिन से बारिश होगी. विभाग ने ये भी बताया है कि किस दिन से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.
Trending Photos
Weather Update Today: कल से नवंबर महीने की शुरूआत हो जाएगी. अब तक भारत में खारकर उत्तर भारत में सर्दी शुरू हो जाती है. लेकिन अब तक लोगों को सर्दी का एहसास नहीं हो रहा है. अगर बात करें दक्षिण भारत यानी केरल और तमिल नाडु की तो यहां पर अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. IMD ने तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में बारिश का एलर्ट जारी किया है. कल से हिमाचल और जम्मू व कश्मीर में भी बारिश शुरू हो जाएगी.
इस दिन से होगी सर्दी
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 1 नवंबर से सर्दी शुरू हो जाएगी. इसी दिन से तापमान में गिरावट आएगी. 31 अक्टूबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1-17 तो अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच राजधानी में पर्दूषण बढ़ता जा रहा है.
दिल्ली की हवा खराब
दिल्ली में वायू वायु गुणवत्ता सोमवार को 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. यह और भी खराब हो सकती है. AQI शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
इन इलाकों में बारिश
मौसम विभाग ने अपने ताजा बयान में कहा है कि मंगलवार को उत्तर भारत के इलाकों यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश, में मौसम सूखा रहेगा. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के इलाकों मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू व कश्मीर में बारिश हो सकती है. लेह लद्दाख में भारिश हो सकती है.