Firhad Hakeem: तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहाद हकीम के उस बयान की अभी भी आलोचना हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि "मुस्लिम बहुसंख्यक" में होंगे. उनके बयान पर अब कांग्रेस ने उसने से इस्तीफा मांगा है. उसका कहना है कि बंगाल की संस्कृति में ऐसी बात नहीं चलेगी.
Trending Photos
Firhad Hakeem: कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने फिरहाद हकीम के बयान, ईवीएम और बांग्लादेश मुद्दे पर बात की है. शुभंकर सरकार ने पश्चिम मेदिनीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं कल ही इस बारे में बोल चुका हूं. मैं सिर्फ एक बात बताना चाहता हूं कि फिरहाद हकीम अभी जिस पद पर हैं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस वहां के मेयर थे, उनकी कुर्सी पर बैठने के बाद ऐसी बात अच्छी नहीं लगती. उन्हें खुद ही इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. बंगाल की संस्कृति में ऐसी बात नहीं चलेगी. फिरहाद हकीम मुस्लिम समुदाय का नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें जितना बड़ा नेता बनना है, वो बन चुके हैं. उनका सेक्युलर कैरेक्टर था, लेकिन वो अब ऐसी बात क्यों बोल रहे हैं. फिरहाद हकीम जो इस तरह की बातें कर रहे हैं उसका फायदा भाजपा को मिल रहा है.
फिरहाद का विवादित बयान
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें TMC नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि "हम उस हम उस बिरादरी से हैं, जो पश्चिम बंगाल की आबादी का 33 फीसद है. भारत की आबादी का हम 17 फीसद हैं. हमें अल्पसंख्यक बुलाया जाता है. लेकिन हम अपने आपको अल्पसंख्यक नहीं मानते हैं. हमें यकीन है कि अगर अल्लाह ने चाहा, तो हम एक दिन बहुसंख्यक से बहुसंख्यक होंगे." उन्होंने आगे कहा कि "ये अल्लाह के करम से होगा और हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. जब कभी भी कुछ होता है, हमारी बिरादरी कैंडल मार्च निकालती है और कहती है कि हमें इंसाफ चाहिए. मार्च निकालने से इंसाफ नहीं मिलेगा. अपने कद को इतना ऊंचा करो कि इंसाफ मांगने के बजाए इंसाफ दो."
यह भी पढ़ें: फिरहाद हकीम के 'मुस्लिम बहुसंख्यक' वाले बयान से TMC ने झाड़ा पल्ला; नेता को दी ये नसीहत
फिरहाद ने दी सफाई
इस बयान पर फिरहाद हकीम ने खुद सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि वह बहतु सेकुलर इंसान हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें देशभक्ति के मूल्यों में यकीन है. फिरहाद ने 'फिरहाद 30' में विवादित बयान दिया था. उनके बयान पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी थी. भाजपा ने उनके बयान को खतरनाक और जहर बताया. फिरहाद हकीम के बयान से तृणमूल कांग्रेस ने भी किनारा किया था. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि "ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस मंत्री फिरहाद हकीम के एक प्रोग्राम में दिए गए बयान से खुद को अलग करती है और उनके बयान की निंदा करती है." पोस्ट में आगे लिखा कि "ये बयान पार्टी की हालत और उसकी विचारधारा को नहीं दर्शाते. हमारी प्रतिबद्धिता शांति, एकता और सांप्रदायिक सद्भाव पर अडिग है. जो भी बयान पश्चिम बंगाल के सामाजिक ताने-बाने को खतरा पहुंचाने की कोशिश करते हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी."