CISF Kangana Slapped: बीते रोज कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया गया, जिसका वीडियो सोशळ मीडिया पर वायरल हो रहा है. थप्पड़ जड़ने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर थीं.
Trending Photos
CISF Kangana Slapped: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात महिला CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारा. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फलिहाल थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कुलविंदर कौर 2009 में सीआईएसएफ में शामिल हुई थीं और 2021 से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बल के विमानन सुरक्षा समूह के साथ हैं. 35 साल की कुलविंदर कौर पंजाब के सुल्तानपुर की रहने वाली हैं. वह पिछले दो सालों से चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर तैनात हैं, और उनके पति भी सीआईएसएफ पर्सनल हैं.
कुलविंदर कौर का भाई शेर शिंह एक किसान लीडर हैऔर किसान मजदूर संघर्ष समिति के संगठन सचिव है. कुलविंदर के दो बच्चे हैं. अधिकारियों ने बताया कि अब तक उनके खिलाफ कोई सतर्कता जांच या सजा नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि उनके पति भी उसी हवाई अड्डे पर तैनात हैं.
कंगना रनौत ने विस्तार से घटना को याद करते हुए कहा कि उन्हें मीडिया और उनके शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन आ रहे थे. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल बगल से उनके पास आई. "उसने मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियाँ देनी शुरू कर दीं. मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है." कंगना कहती हैं,"मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है... हम इससे कैसे निपटें?"
सोशल मीडिया पर कुलविंदर कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पब्लिक के सामने चिल्लाते हुए दिख रही हैं. यह वीडियो थप्पड़ मारने के बाद का है. वीडियो में वह कहती हैं, "कंगना ने बयान दिया कि किसान दिल्ली में इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्हें 100 या 200 रुपये दिए जा रहे हैं उस समय मेरी मां भी प्रदर्शनकारियों में से एक थीं."