ममता की वापसी की पेशनगोई को BJP ने किया खारिज, कहा- एग्जैक्ट पोल नहीं होते एग्जिट पोल
Advertisement

ममता की वापसी की पेशनगोई को BJP ने किया खारिज, कहा- एग्जैक्ट पोल नहीं होते एग्जिट पोल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से पश्चिम बंगाल के को इंचार्ज अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा, एग्जिट पोल के आदादो शुमार जो भी कहें, लेकिन भाजपा (BJP) 200 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.

फाइल फोटो (साभार: PTI)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Elections) को लेकर कई एग्जिट पोल ने ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) की हुकूमत बनने की पेशनगोई की तो बीजेपी ने इसे खारिज किया है. बीजेपी का कहना है कि एग्जिट पोल, एग्जैक्ट पोल नहीं माने जा सकते. बंगाल में बीजेपी को 200 से ज्यादा सीटें जीतकर हुकूमत बनाने का पूरा भरोसा है

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल के को इंचार्ज अमित मालवीय ने आईएएनएस से कहा, एग्जिट पोल के आदादो शुमार जो भी कहें, लेकिन भाजपा 200 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान किसी ने नहीं कहा था कि भाजपा 18 सीटें जीत सकती है. लेकिन, बीजेपी ने चौंका दिया था. दो मई को नतीजों का इंतजार करिए, सब साफ हो जाएगा. बंगाल में बीजेपी की हुकूमत बनने से कोई रोक नहीं सकता.

ये भी पढ़ें: बंगाल में TMC-BJP के बीच कांटे की टक्कर या ममता की वापसी तय, क्या कहता है Exit Poll?

वहीं भारतीय जनता पार्टी के कौमी तरजुमान गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आईएएनएस से कहा, एग्जिट पोल को एग्जैक्ट पोल नहीं मान सकते. पश्चिम बंगाल में बदलाव की आंधी चली है. ममता बनर्जी ने जिस तरह से केंद्र सरकार से टकराव मोल लेते हुए अवाम को मरजकी मंसूबों से फायदा उठाने से महरूम रखा, अपिजमेंट की सियासत की, उससे वह चुनाव बुरी तरह हारने जा रही हैं. पश्चिम बंगाल में मुकम्मल अकसरियत से बीजेपी की हुकूमत बनने जा रही है.

बता दें कि दो एग्जिट पोल को छोड़कर दिगर सभी एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में टीएमसी की हुकूमत बनने की पेशनगोई की गई है. एबीपी न्यूज- सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को 109-121 सीटें तो टीएमसी को 152-164 सीटें मिलने का आसार हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में सटीक पेशनगोई करने वाले एक्सिस माइ इंडिया-इंडिया टुडे के एग्जिट पोल ने बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के इशारे दिए हैं. इस एग्जिट पोल ने भाजपा को 134-160, तृणमूल को 130-156 और लेफ्ट को 0-2 तथा अन्य को एक सीट मिलने की उम्मीद जताई है.

ये भी पढ़ें: EXIT POLL 2021: पांच रियासतों के एग्जिट पोल जारी, जानें- कहां किसकी बन रही है हुकूमत

 

वहीं पी-मार्क के एग्जिट पोल में टीएमसी को 152-172 सीटें और भाजपा को 112-132 सीटें मिलने का अंदाज़ा है, जबकि लेफ्ट को दस से 20 सीटें मिल सकती हैं. न्यूज एक्स-पोलस्ट्रेट ने टीएमसी को 152-162 और भाजपा को 111-125 सीटें मिलने की संभावना जताई है। वहीं ईटीजी रिसर्च ने टीएमसी को 164-176, बीजेपी को 105-115 और लेफ्ट को 10-15 सीटें दी हैं.

सीट वोटर ने टीएमसी को 152-164, बीजेपी को 109-121 और लेफ्ट को 14-25 सीटें दीं हैं। सिर्फ रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल से भाजपा की सरकार बनते दिख रही है। रिपब्लिक -सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 138- 148 सीटें तो टीएमसी को 128 से 132 सीटें और लेफ्ट को 11-21 सीटें मिल सकतीं हैं
(इनपुट- आईएएनएस)

Zee Salam Live TV:

Trending news