BJP ने तैयार किया पसमांदा मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने का ब्लू प्रिंट; ऐसे होगी घुसपैठ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1252171

BJP ने तैयार किया पसमांदा मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने का ब्लू प्रिंट; ऐसे होगी घुसपैठ

Pasmanda Musalman : इस फॉर्मूले का प्रयोग कर भाजपा जहां आने वाले विधानसभाओं में  मुसलमानों में अपना जनाधार बढ़ाएगी, वहीं 2024 के लोकसभा की तैयारी के लिए भी पार्टी ने कमर कस ली है.

 

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को हिंदुओं के अलावा दूसरे समुदायों के पिछड़े वर्गों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देने के कुछ दिनों बाद पार्टी की अल्पसंख्यक शाखा ने मुस्लिमों में सबसे पिछड़े पसमांदा मुसलमानों तक पहुंचने का मसौदा तैयार कर लिया है. भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख जमाल सिद्दीकी ने कहा कि पसमांदा मुसलमानों तक पहुंच के लिए पार्टी की गतिविधियां मोटे तौर पर दो रणनीतियों पर आधारित हैं. पहला यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिले, और जिलों की पार्टी इकाई में उनको प्रतिनिधित्व मिले, खासकर जहां वे बहुमत में हैं.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में ज्यादातर पसमांदा मुसलमान  
जमाल सिद्दीकी खुद एक पसमांदा मुसलमान हैं और उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता खासकर अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य इसके लिए मुल्कभर के पसमांदा मुसलमानों से राब्ता कायम करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की अल्पसंख्यक शाखा के ज्यादातर पदाधिकारी पसमांदा समुदाय के विभिन्न वर्गों से ताल्लुक रखते हैं.

पसमांदा तबके के नायकों का भाजपा करेगी सम्मान 
पार्टी के एक दूसरे नेता ने कहा कि भाजपा साल 1965 के युद्ध नायक और परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद (दर्जी जाति के) जैसे समुदाय के राष्ट्रीय नायकों की जय-जयकार करने और उनकी जयंती पर समारोह आयोजित करने का मंसूबा बना रही है. पसमांदा कुल मुस्लिम आबादी का 70 फीसदी से ज्यादा हैं, और भाजपा का मकसद विभिन्न राज्यों के चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के दौरान उन तक पहुंचना है.

ये होते हैं पसमांदा मुसलमान 
विभिन्न दलों में मुस्लिम नेता अशराफ में से आते हैं, जिनमें सैयद, मुगल और पठान (हिंदुओं में उच्च जातियों के समान) शामिल हैं. पसमांदा में मलिक (तेली), मोमिन अंसार (बुनकर), कुरैशी (कसाई), मंसूरी (रजाई और गद्दे बनाने वाले), इदरीसी (दर्जी), सैफी (लोहार), सलमानी (नाई) और हवारी (धोबी) शामिल हैं.

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनावों में मिली जीत से उत्साहित है भाजपा 
पिछले हफ्ते हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पसमांदा मुसलमानों जैसे अल्पसंख्यकों के पिछड़े वर्गों तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने ये टिप्पणी भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनावों में हालिया जीत पर प्रजेंटेशन के दौरान हस्तक्षेप करते हुए की थी. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली नई भाजपा सरकार ने पूर्वी उप्र के बलिया के पसमांदा मुस्लिम दानिश अंसारी को अल्पसंख्यक मामलों का राज्य मंत्री नियुक्त किया है.

Zee Salaam

Trending news