Badaun Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की जामा मस्जिद को लेकर दावा किया गया है कि यह मस्जिद एक मंदिर को तोड़कर बनाई गई है. इस संबंध में अदालत में याचिका लगाई गई है, जिसके बाद अदालत ने मस्जिद कमेटी, सुन्नी वक्फ बोर्ड समेत कईयों से जवाब तलब किया है.
Trending Photos
Badaun Jama Masjid: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का मामला अभी खत्म नहीं हुआ था कि एक और मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया जाने लगा है. दरअसल उत्तर प्रदेश के बदायूं की जामा मस्जिद में नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया गया है. इस मामले में बदायूं की सिविल अदालत में अर्ज़ी भी दाखिल की गई है और अदालत ने उसे सुनवाई के लिए मंजूरी भी दे दी है.
यह भी देखिए:
बदायूं जामा मस्जिद की खासियत: तस्वीरें देखकर रह जाएंगे हैरान, मंदिर होने का किया गया दावा
टाइम्स ऑफ इंडिया समेत कई बड़े मीडिया इदारों में छपी खबर के मुताबिक अदालत में दी गई अर्ज़ी में कहा गया है कि यहां हकीकत में हिंदू राजा का किला था और जो इस समय मस्जिद है इसको नीलकंठ महादेव के एक पुराने मंदिर को गिराकर बनाई गई थी. इसके बाद अदालत ने मस्जिद की कमेटी, सुन्नी वक्फ बोर्ड, यूपी पुरातत्व विभाग, राज्य और केंद्र सरकारों समेत राज्य के प्रमुख सचिवों को भी अपना-अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.
यह भी देखिए:
हसीन जहां ने शेयर की हार्दिक पंड्या की तस्वीर और लिखा- औरतबाजों ने नहीं बचती देश की गरिमा