किसने दी Baba Siddique के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी? आरोपी यूपी से गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2493180

किसने दी Baba Siddique के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी? आरोपी यूपी से गिरफ्तार

Zeeshan Siddique Threat: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा मैसेज आया था. इस मामले में पुलिस ने यूपी से आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

किसने दी Baba Siddique के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी? आरोपी यूपी से गिरफ्तार

Zeeshan Siddique Threat: मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक 21 साल के शख्स को कथित तौर पर मिस्ड कॉल करने और एनसीपी (अजित पवार) के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा मैसेज भेजने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

किसने दी जीशान को धमकी

एनडीटीवी ने अज्ञात पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि बांद्रा में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय को शुक्रवार शाम को संदेश मिले थे, जिसमें सलमान खान और विधायक को फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के एक कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और एफआईआर दर्ज की गई थी. मुंबई पुलिस ने इसके बाद धमकियों के पीछे मोहम्मद तैय्यब की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

ज़ीशान को मैसेज भेजने वाला यूपी से गिरफ्तार

आरोपी को मुंबई के निर्मल नगर पुलिस को सौंप दिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि संदेश भेजने के पीछे उसका क्या इरादा था. एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के निर्मल नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

9 आरोपियों की गिरफ्तारी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. नौ आरोपियों में गुरमेल बलजीत सिंह (23), धर्मराज कश्यप (21), हरीश कुमार निसाद (26), प्रवीण लोनकर (30), नितिन गौतम सप्रे (32),  चेतन दिलीप पारधी और राम फूलचंद कनौजिया (43), संभाजी किसन पारधी (44), प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे (37) शामिल हैं.

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस मर्डर की जिम्मेदारी ली है. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कथित रूप से शामिल तीन संदिग्ध शूटर एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या करने से पहले स्नैपचैट के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे.

Trending news