महिला लोको पायलट ने चलाया सेमी-हाई स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस'; जानें, कौन हैं सुरेखा यादव ?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1609560

महिला लोको पायलट ने चलाया सेमी-हाई स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस'; जानें, कौन हैं सुरेखा यादव ?

Woman loco pilot Surekha Yadav operates Vande Bharat Express: एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने सोमवार को सोलापुर स्टेशन और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का संचालन कर इतिहास रच दिया है. 

महिला लोको पायलट सुरेखा यादव

मुंबईः एशिया की पहली महिला लोको पायलट मानी जाने वाली सुरेखा यादव के नाम एक और कामयाबी जुड़ गई है. अब वह हाल में शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का संचालन करने वाली पहली महिला बन गई हैं. मध्य रेलवे ने सोमवार को सोलापुर स्टेशन और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के बीच इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया गया है.
मध्य रेलवे की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ट्रेन 13 मार्च को तयशुदा वक्त पर सोलापुर स्टेशन से रवाना हुई और आगमन के समय से पांच मिनट पहले ही सीएसएमटी स्टेशन पहुंच गई. 450 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद सुरेखा यादव को सीएसएमटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर ही अफसरों ने सम्मानित किया. 
उल्लेखनीय है कि मध्य रेलवे ने सीएसएमटी-सोलापुर और सीएसएमटी-साईनगर शिरडी मार्गों पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 फरवरी, 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 

सुरेखा यादव 1988 से चला रही हैं ट्रेन 
गौरतलब है कि पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र में सतारा की रहने वाली सुरेखा यादव 1988 में भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बनी थीं. सुरेखा यादव ने अपनी उपलब्धियों के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अब तक कई अवार्ड जीते हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की तारीफ 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, " ‘वंदे भारत’ नारी शक्ति द्वारा संचालित पहली महिला लोको पायलट श्रीमती सुरेखा यादव ने ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ का संचालन किया.’’ मध्य रेलवे ने कहा, ‘‘वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट बनकर यादव ने मध्य रेलवे के इतिहास में एक और उपलब्धि जोड़ दी है.’’ 

Zee Salaam

Trending news