Arpita Mukherjee ED Raid: पार्थ चैटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के अब तीसरे घर पर ईडी की रेड पड़ी है. इसे से पहले बुधवार को उनके एक घर पर रेड पड़ी थी, जहां से कई करोड़ रुपये और और सोना बरामद हुआ था.
Trending Photos
Arpita Mukherjee ED Raid: अर्पिता मुखर्जी के तीसरे घर पर भी ईडी की रेड पड़ी है. ईडी को शक है कि इस घर में भी बड़ी मात्रा में रक छिपी हो सकती है. आपको बता दें अर्पिता मुर्खर्जी शिक्षक घोटाले के आरोपी पार्थ चैटर्जी की करीबी हैं. अर्पिता दो घरों पर ईडी पहले छापे मार चुकी हैं. जिनमें से एक से 29 करोड़ रुपये बरामद हुए थे और सोना भी बरामद हुआ था. इस सब के बीच पार्थ चटर्जी को ममता सरकार ने मंत्री पद से हटा दिया है. यहां तक की उनकी कबिन पर लगी नेम प्लेट को भी रिमूव कर दिया गया है.
West Bengal | Enforcement Directorate officials reach the New Town residence of Arpita Mukherjee arrested in connection with SSC scam
— ANI (@ANI) July 28, 2022
आपको बता दें इस से पहले अर्पिता के दो घरों पर ईडी का छापा पड़ा था. कल यानी बुधवार के रोज ईडी ने अर्पिता के घर छापा मारा था. यहां से एजेंसी को 29 करोड़ रुपये मिले थे, इसके अलावा भारी मात्रा में सोना भी बरामद हुआ था. इस घर में पैसों को अलग-अलग जगह छिपाया गया था. यहां तक कि एजेंसी को शौचालय से भी नोट मिले थे.
अर्पिता के दोनों घरों से मिले पैसों को लेकर ईडी का कहना है कि यह पैसे शिक्षक घोटाले में ली घूस हो सकती है. एजेंसी को कैश और गोलेड के अलावा कुछ और दस्तावेज भी मिले हैं. जिसको लेकर एजेंसी का कहना है कि यह स्कैम की जांच में अहम साबित हो सकते हैं. आपको बता दें र्पिता मुखर्जी ने 2008 से 2014 के दौरान बंगाली और उड़िया फिल्मों में ऐक्टिंग की है. आपको बता दें अर्पिता शिक्षक घोटाले के आरोपी पार्थ चैटर्जी की करीबी हैं दोनों 2016 में एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों के बीच काफी नजदीकियां थीं.