Ankita Bhandari Audio: अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलकित समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसके बाद अब एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता रोती हुई सुनाई दे रही हैं.
Trending Photos
Ankita Bhandari Audio: अंकिता मर्डर केस ने सबको हैरान कर दिया है. उत्तराखंड में हुई इस हत्या के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. अब इस केस में एक नया ऑडियो क्लिप सामने आया है. जो कि काफी वायरल हो रहा है. इसमें अकिंता रिसोर्ट के एक स्टाफ से फोन पर बात कर रही है. ऑडियो में अंकिता रो रही है और अपना बैग को रोड पर रखने की बात कह रही हैं.
हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज के अनुसार अंकिता भंडारी फोन पर एक शेफ से बात कर ही हैं. इस में वह रोते-रोते कह रही हैं कि मेरा बैग सड़क पर रख दो. रिपोर्ट्स के अनुसार जब रसोइया अंकिता का बैग वहां लेकर जाता है तो वह वहां नहीं थीं. इस फोन कॉल में अंकिता थोड़ी सहमी हुई दिखाई दे रहीं थीं. रिसॉर्ट के रसोइए मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि फोन पर वह काफी डरी हुई लग रहीं थीं.
वायरल हो रही ऑडियो में सुनाई दे रहा है जिस शख्स को अंकिता ने फोन किया वह कहीं बाहर था. जिसके बाद वह अपने साथ के शख्स को गाड़ी घुमा कर नीचे जाने की बात करता है. यह ऑडियो इंटरनेट पर तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है.
#BreakingNews | अंकिता मर्डर केस से जुड़ा बहुत बड़ा सबूत, अंकिता की आख़िरी कॉल रिकॉर्डिंग मिली#ankitabhandari #callrecording
More Updates : https://t.co/LDX9YEp7tn pic.twitter.com/ozQ1iCjASB— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) September 24, 2022
इस मामले को लेकर पुलकित आर्य के के पिता का कहना है कि उनका बेटा सीधा है, वह बस अपने काम से मतलब रखता है. आपको बता दें पुलकित को अरेस्ट कर लिया गया है. उसके साथ दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें पुलकित उस रिसॉर्ट का मालिक है जिसमें अंकिता रिसेप्शनिस्ट थीं.
I got a call from Ankit Arya at 8pm to prepare dinner for 4 people. Around 10:45pm he came & told us that he'll take dinner to Ankita's room, to which I said our service boy will do that, but he didn't agree: Resort staffer Manveer Chauhan pic.twitter.com/Bnw55cfOTI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2022
यह मामला सामने आने के बाद विनोट आर्य और भाई अंकित आर्य बीजेपी ने तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. बता दें विनोद आर्य हरिद्वार से बीजेपी नेता हैं. वहीं उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हैं.
अंकिता 18-19 सितंबर से लापता चल रही थीं. वह पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर इलाके रिसॉर्ट में एक रिसेप्शनिस्ट थीं. उनके गायब होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और पुलकित समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आज शनिवार के रोज अंकिता की डेडबॉडी चिल्ला पावर हाउस के पास मिली.