Seema Haider की तरह नहीं है अंजू! वीडियो जारी कर कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1793151

Seema Haider की तरह नहीं है अंजू! वीडियो जारी कर कही बड़ी बात

Anju News: पाकिस्तान जाने वाली अंजू का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह कह रही हैं कि वह पाकिस्तान लीगल तरीके से आई हैं और पूरी प्लानिंग करके आई हैं. देखें वीडियो

Seema Haider की तरह नहीं है अंजू! वीडियो जारी कर कही बड़ी बात

Anju News: सीमा हैदर के बाद अब एक और मामला सामने आया है. जहां अंजू नाम की एक महिला राजस्थान से पाकिस्तान पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर नसरुल्लाह नाम के शख्स के लिए पाकिस्तान गई है. अब इस मामले में खुद अंजू का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि वह भारत वापस आ रही हैं और उनके पति और बच्चों को परेशान ना किया जाए. जानकारी के लिए बता दें अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में रह रही थीं.

अंजू का वीडियो आया सामने

अंजू का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही है कि मैं पाकिस्तान लीगल तरीके से आई हूं. मैं पूरी प्लानिंग के साथ आई हूं. ऐसा नहीं है कि मैं अचानक से पाकिस्तान पहुंच गई. मैं यहां पूरी तरह से सेफ हूं. जैसे मैं यहां आई थी वैसे ही मेरे जाने का प्रोसेस है. मैं वापस आ रही हूं.

लोगों से की गुजारिश

अंजू ने लोगों से गुजारिश की है कि आप मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान ना करें. आप लोगों को जो भी बात करनी है मुझसे बात करें. मुझसे कॉन्टैक्ट करें, मैं लाइन पर हूं. आपको जानकारी के लिए बता दें अजूं पाकिस्तान चली गई थीं, और अपने पति को बताया था कि वह अपनी सहेली से मिलने लाहौर आई हैं औऱ 2-3 दिन में वापस आ जाएंगी.

पाकिस्तानी मीडिया दिखाई खबर

बता दें पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दिखाई थी की अंजू किसी शख्स के प्यार के कारण पाकिस्तान आई हैं. हालांकि अंजू ने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. उनके पति ने इस मामले को लेकर कहा था कि वह बोलकर गई हैं और दो तीन दिन में वापस आ जाएगी.

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान से सीमा हैदर आई हैं. वह नेपाल के जरिए भारत आईं और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के साथ शादी करके रह रही हैं. सीमा हैदर पर लगातार एटीएस शिकंजा कसती जा रही है और उनकी जांच हो रही है. आज इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Trending news