Anil Deshmukh car attacked in Nagpur: अनिल देशमुख नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र के नरखेड से चुनावी सभा को संबोधित कर तीन-खेड़ा बिष्णुर मार्ग से काटोल शहर की तरफ आ रहे थे, तभी जलालखेड मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया.
Trending Photos
Anil Deshmukh car attacked in Nagpur: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता अनिल देशमुख के गाड़ी पर हमला हुआ है. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. अनिल देशमुख के समर्थकों का दावा है कि नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला किया गया है. इसी विधानसभा से एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता इलेक्शन लड़ रहे हैं.
जख्मी हुए अनिल देशमुख
हमले में अनिल देशमुख की कार के विंडशील्ड पर लगा और आगे का कांटा टूट गया. दूसरा पत्थर पीछे की खिड़की पर लगा और खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया. इस हमले में अनिल देशमुख के सिर में चोट आई है. घटनास्थल से जो दृश्य सामने आए हैं, उनमें देशमुख के सिर से खून बहता दिख रहा है और कार के भीतर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, अनिल देशमुख नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र के नरखेड से चुनावी सभा को संबोधित कर तीन-खेड़ा बिष्णुर मार्ग से काटोल शहर की तरफ आ रहे थे, तभी जलालखेड मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया. इस पथराव में अनिल देशमुख के सिर में चोट आई है. उन्हें इलाज के लिए काटोल अस्पताल ले जाया गया. वे अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने काटोल गए थे. हमले के पीछे का मकसद और अपराधियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.
इस विधानसभा सीट से हैं विधायक
गौरतलब है कि अनिल देशमुख कटोल से मौजूदा विधायक हैं. इस बार उनके बेटे सलिल यहां से एनसीपी (शरद पवार) के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने चरण सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. कटोल में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी 16 नवंबर को सलिल के समर्थन में प्रचार किया था.