Ambala Accident: अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा, 5 की मौत, 12 जख्मी
Advertisement

Ambala Accident: अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा, 5 की मौत, 12 जख्मी

हादसा तड़के हुआ, जब ज्यादातर यात्री बसों में सो रहे थे. पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान झारखंड के राहुल (21), उत्तर प्रदेश के प्रदीप कुमार (22), छत्तीसगढ़ के रोहित कुमार (53) और मेना बाई (चार) के तौर पर हुई है. 

Ambala Accident: अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा, 5 की मौत, 12 जख्मी

अंबाला (हरियाणा): दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस अंबाला-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह सड़क किनारे खड़ी दो अन्य टूरिस्ट बसों से जा टकराई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में 12 अन्य मुसाफिर जख्मी हो गए और उन्हें अंबाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

हादसा तड़के हुआ, जब ज्यादातर यात्री बसों में सो रहे थे. पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान झारखंड के राहुल (21), उत्तर प्रदेश के प्रदीप कुमार (22), छत्तीसगढ़ के रोहित कुमार (53) और मेना बाई (चार) के तौर पर हुई है. एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि हादसे में दो बसें इतनी बुरी तरह तबाह हो गईं कि उन्हें क्रेन की मदद से राजमार्ग से हटाना पड़ा.

यह भी देखिए: हरिद्वार में मुस्लिम विरोधी भाषण के खिलाफ 76 वकीलों ने चीफ जस्टिस को लिखा खत, जानिए क्या कहा

हादसे का शिकार तीनों बसें प्राइवेट थीं. पुलिस ने बताया कि ऐसा जाहिर होता है कि जम्मू की तरफ से आ रही बस दिल्ली की ओर जा रहे किसी वाहन से आगे निकलने की कोशिश में वहां खड़ी बसों से जा टकराई. इस बस का चालक मौके से फरार हो गया है. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news