SP Chief Akhilesh Yadav rejects tea offer of UP police: अपने एक पार्टी कार्यकता और सोशल मीडिया हैंडलर की गिरफ्तारी की रिहाई की पैरवी करने पुलिस मुख्यालय पहुंचे सपा प्रमुख को जब पुलिस वालों ने चाय ऑफर की थी, उन्होंने यह कहते हुए चाय की पेशकश ठुकरा दी कि इसमें पुलिस वाले जहर मिला सकते हैं.
Trending Photos
लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इतवार को लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अफसरों द्वारा ऑफर की गई चाय पीने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इस चाय में जहर मिला हो सकता है. इतना ही नही, सपा मुखिया ने अपने पार्टी कार्यकर्ता से उनके लिए बाहर से चाय लाने को कहा और फिर पुलिस वालों के पास बैठकर अपनी चाय पी. उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "आपको नहीं पता, वे मेरी चाय में जहर मिला सकते हैं. मैं अपनी चाय खुद पीऊंगा और आप लोग (पुलिस वाले) अपनी चाय पी सकते हैं.’’
SHOCKER FROM AKHILESH YADAV
ALLEGES UP POLICE WOULD POISON HIS TEAचाय में कुछ भी मिलाकर दिया जा सकता है-अखिलेश
Same Akhilesh Yadav trusted terrorists & released them but makes doubts UP Police !
Same Akhilesh defends Al Qaeda terrorists but doubts UP police pic.twitter.com/2U3ObJjeb3
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 8, 2023
भाजपा सोशल मीडिया सेल की प्रभारी की शिकायत पर गिरफ्तारी
अखिलेश यादव अपनी पार्टी के ट्विटर अकाउंट के मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इतवार को डीजीपी मुख्यालय पहुंचे थे. उनके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीजीपी मुख्यालय पर गिरफ्तारी के खिलाफ धरना भी दिया. अग्रवाल को पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है. हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद इतवार की सुबह अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया था. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, लखनऊ पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए तुरंत उसकी रिहाई की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी ऋचा राजपूत ने भी 4 जनवरी को समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
भाजपा ने बोला अखिलेश पर हमला
अखिलेश यादव के इस ऑफर ठुकराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा ने उन्हें निशाने पर लिया है. भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा है कि अखिलेख यादव आतंकवादियों पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन अपने प्रदेश की पुलिस पर नहीं करते हैं.
Zee Salaam