22 तारीख को खुला रहेगा दिल्ली एम्स, इसलिए लिया गया बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2070372

22 तारीख को खुला रहेगा दिल्ली एम्स, इसलिए लिया गया बड़ा फैसला

AIIMS News: दिल्ली में मौजूद एम्स में 22 तारीख को छुट्टी नहीं है. इस दिन डिपार्टमेंट खुले रहेंगे. मरीजों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

22 तारीख को खुला रहेगा दिल्ली एम्स, इसलिए लिया गया बड़ा फैसला

AIIMS News: दिल्ली में मौजूद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम के मौके पर 22 जनवरी को बाह्य रोगी विभाग (OPD) की सेवाएं अपराह्न 2:30 बजे तक बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. अब सोमवार को ओपीडी खुली रहेगी. एम्स ने एक नये कार्यालय ज्ञापन में बताया कि अस्पताल की ओपीडी निर्धारित तिथि पर अस्पताल आने वाले मरीजों की देखभाल के लिए खुली रहेगी ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो और चिकित्सकों की सुविधा मिल सके.

22 जनवरी को खुला रहेगा एम्स
ज्ञापन में कहा गया कि सभी जरूरी नैदानिक ​​देखभाल सेवाएं भी चालू रहेंगी. दिल्ली में मौजूद एम्स की तरफ से पूर्व में जारी एक आधिकारिक ज्ञापन में कहा गया था कि सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है. अस्पताल ने हालांकि यह भी कहा था कि अहम और एमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को आयोजित होगा.

RML ने किया था ऐलान
राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित दूसरे अस्पतालों की तरफ से भी आधे दिन तक छुट्टी के नोटिस जारी किए गए, जिससे भारी आक्रोश फैल गया. दरअसल, एम्स में एक हफ्ते से लेकर 3 महीने के बाद तक का अपांइन्टमेंट बुक होता है. अगर आप उस दिन नहीं पहुंचते हैं तो फिर आपको अगली डेट में आना होगा. एम्स में इलाज कराने के लिए काफी दूर से लोग आते हैं. इसी को देखते हुए ऐम्स ने नया फैसला लिया है.

खुला रहेगा सफदरजंग
इसी के साथ सफदरजंग अस्पताल में भी सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ओपीडी के लिए पर्चे बनेंगे. जिन मरीजों के पर्चे बन जाएंगे उन्हें देखा जाएगा. सफदरजंग में भी बुहत भीड़ होती है.

Trending news