Snake in Delhi: दिल्ली अभी बाढ़ से निपट भी नहीं पाई थी कि उसके ऊपर दूसरी आफत आ पड़ी है. दिल्ली में यमुना के किनारे बसे घरों में अब सांप और बिच्छू निकल रहे हैं.
Trending Photos
Snake in Delhi: दिल्ली में बाढ़ का पानी उतरने के बाद यमुना नदी के किनारे बसे घरों से सांप निकल रहे हैं. बाढ़ राहत शिविर के आस-पास भी कई स्थानों पर सांप मिलने की शिकायतें आई हैं. इसको देखते रैपिड रिस्पांस टीम बनाने का निर्देश दिया गया है. वन विभाग ने इसके लिए 1800118600 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं, दिल्ली में बाढ़ और बरसात के चलते डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के पनपने का खतरा बढ़ गया है. स्कूली छात्रों को मच्छरों से बचाने की भी चुनौती है. इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
जीव जंतुओं पर संकट
दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बाढ़ की स्थिति से इंसानों के साथ-साथ सभी जीव-जंतुओं को भी खतरा है. लगातार पानी में रहने के कारण सांप भी संकट में हैं और अपने लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं. ऐसे में वे घरों में प्रवेश कर रहे हैं. साथ ही यमुना के किनारे राहत शिविर के आस-पास सांप मिलने से संबंधित शिकायतें आई हैं इसको लेकर वन विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
सांपों से बचाव के लिए हेल्पलाइन
वन मंत्री ने कहा कि घरों में घुसने वाले सांपों के कारण आम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सांपों की समस्याओं से निजात पाने के लिये वन विभाग ने निशुल्क हेल्प लाइन सेवा की शुरूआत की है. हेल्प लाइन के माध्यम से की गई शिकायत पर सर्प पकड़ने के लिये संबंधित जगहों पर विशेषज्ञों को भेजा जाएगा. यह टीम दिल्ली के सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में काम करेगी.
डेंगू से बचाव के लिए निर्देश
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान स्कूलों में मच्छरों से बचाव के उपायों को सख्ती से लागू करने और डेंगू की रोकथाम के लिए स्कूली बच्चों की मदद लेने के लिए कहा. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि बच्चों को डेंगू बुखार होने की आशंका अधिक है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शिक्षा निदेशालय और दिल्ली नगर निगम को स्कूलों में बच्चों को वेक्टर जनित बीमारियों से बचाने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
Zee Salaam Live TV: