5g in India: देश में 5जी की शुरूआत हो गई है. पीएम मोदी ने इस सर्विस को आज लॉन्च किया है. आपको बता दें ये सर्विस 13 शहरों में शुरू की गई है. लेकिन 2023 तक इसे देश के दूसरे हिस्सों में भी पहुंचाए जाने की उम्मीद है.
Trending Photos
5g in India: देश में 5g की शुरूआत हो गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार के रोज 5जी सर्विस लॉन्च की है. इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा डिजिटल इंडिया की सफलता 4 पिलर्स पर टिकी हुई है. जनमें डिवाइस की लागत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डेटा लागत और डिजिटल फर्स्ट शामिल है. हमने इन सभी पर काम किया है.
जानकारी के लिए बता दें 5जी सर्विस फिलहाल देश के 13 शहरों में शुरू की गई है. आने वाले वक्त में इसका और विस्तार किया जाएगा ताकि यह छोटे कस्बे और गावों तक पहुंच सके. बता दें जिन शहरों में यह सर्विस शुरू की गई हैं वे अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, गांधीनगर, गुरुग्राम, लखनऊ, मुंबई और पुणे हैं. इस खास मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि 2023 तक पूरे देश में 5जी सर्विस शुरू कर दी जाएंगी.
5जी की लॉन्चिंग के दौरान पीएम मोदी ने कहा- 5जी की लॉन्चिंग टेलीकॉम इंडस्ट्री की तरफ से 130 करोड़ भारतीयों के लिए एक तोहफा है. यह देश में नए युग की ओर एक कदम है, अनंत अवसरों की शुरुआत है. उन्होंने कहा न्यू इंडिया केवल प्रौद्योगिकी का उपभोक्ता नहीं रहेगा बल्कि उस प्रौद्योगिकी के विकास और कार्यान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएगा. हम दुनिया में तकनीकी प्रगति का नेतृत्व करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा- 2014 में शून्य मोबाइल फोन के निर्यात से लेकर अब तक, जब हम हजारों करोड़ रुपये के फोन निर्यात करते हैं...इन कोशिशों से डिवाइस की लागत पर असर पड़ा है. अब हमें कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं मिलने लगी हैं; आपको बता दें इस फैसले से सभी बिजनेस सेक्टर्स में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. छोटे शहरों में सर्विस पहुंचने के बाद वहां विकास देखने को मिल सकता है.