Hathras Satsang News: उत्तर भारत के हाथरस जिले के एक गांव में हुई भगदड़ के बाद 122 लोगों की मौत हो गयी और 100 से ज़्यादा लोग घातल हुए हैं जिन्हें, अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर भारत में एक धार्मिक सभा में भगदड़ मचने से कम से कम 122 लोगों की मौत हो गई है. चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के एक गांव में हुई भगदड़ के बाद 100 से ज़्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया समाचार एजेंसी को बताया कि भीड़भाड़ की वजह से भगदड़ मची, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इस आयोजन में कितने लोग इकट्ठा हुए थे.
उत्तर प्रदेश के हाथरस से दुखद खबर !
सिकंदराराऊ में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई जिससे 27 लोगों के मरने की खबर है!
मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं!!#UttarPradesh #HathRas #PMModi #Women pic.twitter.com/c7RHI38sxf
— WithPilotSaab (@WithPilotSaab) July 2, 2024
मरने और बेहोश होने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं. हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान में भगदड़ मची थी. मकामी लोगों के मुताबिक, सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 40 महिलाओं समेत 50 से ज्यादा लोगों की मौत. सौ से ज्यादा की हालत गंभीर बनी हुई है. एडीजी आगरा जोन व कमिश्नर अलीगढ़ को घटना की जांच का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है. एटा के एसएसपी राजेश कुमार ने कहा, "एटा अस्पताल में 27 शव लाए गए हैं, जिनमें से 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष हैं. अभी तक किसी घायल को नहीं लाया गया है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उनकी आत्मा को शांति मिले. "
सिकंदराराऊ थाने के एसएचओ आशीष कुमार ने बताया कि भगदड़ भीड़भाड़ के कारण हुई.अधिकारियों के अनुसार, आगरा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और अलीगढ़ के संभागीय आयुक्त की एक टीम घटना की जांच करेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए. आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.