क्या गाजा में सीजफायर पर बनी बात? 34 बंधकों को छोड़ने के लिए राजी है हमास
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2590116

क्या गाजा में सीजफायर पर बनी बात? 34 बंधकों को छोड़ने के लिए राजी है हमास

Hamas Israel Ceasefire Agreement: हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर 7 अक्तूबर 2023 को हमला किया था और 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था.

क्या गाजा में सीजफायर पर बनी बात? 34 बंधकों को छोड़ने के लिए राजी है हमास

Hamas Israel Ceasefire Agreement: गाजा में जारी हिंसा के बीच हमास ने सीजफायर समझौते के तहत पहले फेज में 34 बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है. इसके साथ ही अधिकारी ने संवाददाता जोना फिशर को एक लिस्ट भी सौंपी है. जिसमें 34 इजरायली बंधकों के नाम हैं. लिस्ट में शामिल नामों में 10 महिलाएं और कई बुज़ुर्ग शामिल हैं. जिनकी उम्र में 50 से 85 साल के बीच है. इसके अलावा हमास की लिस्ट में 11 नौजवान भी हैं. हमास ने कहा कि इस लिस्ट में कई बंधक गंभीर रूप से बीमार हैं.

अभी तक कितने मारे गए बंधक
गाजा हिंसा में फंसे इजरायली बंधकों को बारे में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने बंधक जिंदा.  इससे पहले हमास के दावा किया था कि इजरायली हमले में अब तक कई बंधकों की मौत हो चुकी है. वहीं, हमास के लिस्ट को लेकर इजरायली PMO की प्रतिक्रिया आई है.  बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि हमास ने अभी तक बंधकों की लिस्ट उपलब्ध नहीं कराई है.

सीजफायर समझौते पर फिर से शुरू हो गई बातचीत
वहीं, इससे पहले इजरायल ने कहा था कि सीजफायर और बंधक रिहाई समझौते पर कतर में फिर से बातचीत शुरू हो गई है. युद्ध विराम पर बातचीत एक बार फिर शुरू करने का ऐलान ऐसे वक्त में की गई है, जब इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमले बढ़ा दिए हैं. एक दिन पहले इजरायल ने गाजा पर भीषण बमबारी की थी, जिसमें कम से कम 88 लोगों की मौत हो चुकी थी. इजरायल आज यानी 6 दिसंबर को भी गाजा पर भीषण बमबारी कर रहा है. जिससे अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई है मौत
गौरतलब है कि हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर 7 अक्तूबर 2023 को हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी. जबकि सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे. इस हमले के बाद हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया. जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिया. यह जंग अभी भी जारी है. इस जंग में अब तक करीब 46 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

Trending news