बांग्लादेशी नेताओं ने कही भारत के इन हिस्सों पर कब्जा करने की बात; ममता बनर्जी ने दी सख्त चेतावनी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2551031

बांग्लादेशी नेताओं ने कही भारत के इन हिस्सों पर कब्जा करने की बात; ममता बनर्जी ने दी सख्त चेतावनी

West Bengal News: बांग्लादेश की  बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने हाल ही में कहा कि वह भारत के खास इलाकों पर कब्जा करेगी. इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना कि आप हमारे यहां कब्जा करेंगे, तो क्या हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे?

बांग्लादेशी नेताओं ने कही भारत के इन हिस्सों पर कब्जा करने की बात; ममता बनर्जी ने दी सख्त चेतावनी

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ बांग्लादेशी नेताओं के इन भड़काऊ बयानों पर सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की, जिनमें कहा गया है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर सकता है. बनर्जी ने इन बयानों को खारिज करते हुए इन्हें ‘बेतुका’ करार दिया और कहा कि "आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपाप खाते रहेंगे"? 

बांग्लादेश ने किया कब्जा करने का दावा
पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने किसी का नाम लिए बिना सीमा के इस ओर कुछ फर्जी वीडियो प्रसारित किए जाने की निंदा की. उन्होंने एक दल विशेष पर राज्य में तनाव फैलाने का इल्जाम लगाया. मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया. भारत के धार्मिक समुदायों के बीच एकता की जरूरत पर बल दिया. बनर्जी ने सीमा पार से आए भड़काऊ बयानों को पूरी तरह से खारिज किया. सीमा पार बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक नेता ने कहा था कि बांग्लादेश का बंगाल, बिहार और ओडिशा पर दावा है. 

यह भी पढ़ें: Bangladesh Flood: बांग्लादेश में बाढ़ का कहर, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 59, करीब 54 लाख लोग हुए बेघर

ममता ने दी कड़ी चेतावनी
सोशल मीडिया पर वायरल एक दूसरे वीडियो में बांग्लादेशी सेना के पूर्व सैनिकों को यह कहते सुना जा सकता है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में पश्चिम बंगाल पर कब्जा कर सकता है. ममता बनर्जी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर लेंगे और हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे? ऐसा सोचना भी मत! किसी में हमारी जमीन लेने की हिम्मत नहीं है, इस बारे में सोचना भी मत!" बनर्जी ने हाल ही में बांग्लादेश के कुछ नेताओं की तरफ से दिए गए भड़काऊ बयान का मखौल उड़ाते हुए कहा, "शांत और स्वस्थ रहें तथा मानसिक शांति रखें." 

भारत की हालत पर न करें राजनीति
उन्होंने भारत में स्थिति का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने वालों को भी आगाह किया. उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों से पश्चिम बंगाल और उसके लोगों को नुकसान होगा. बनर्जी ने कहा, "जो लोग इसका राजनीतिकरण करने की सोच रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि इससे हमारे राज्य को भी नुकसान पहुंचेगा, तथा बांग्लादेश में आपके मित्रों, बहनों और भाइयों को भी." उन्होंने कहा, "एक खासा राजनीतिक दल आग भड़काने के लिए फर्जी वीडियो प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार है. मैं सभी से ऐसी गलत सूचनाओं से दूर रहने की अपील करती हूं. हम किसी एक समूह के पक्ष में नहीं हैं, हम यहां सभी की परवाह करते हैं." बनर्जी ने संयम बरतने का आग्रह करते हुए कहा, "हमें गैरजरूरी तौर से ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिससे यहां के हालात खराब होने की आशंका हो." 

हिंदुओं पर जताई चिंता
मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर जारी उत्पीड़न की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया और भारत के धार्मिक समुदायों के बीच एकता की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा, "हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा की निंदा करते हैं. सांप्रदायिक हिंसा हिंदू, मुस्लिम, सिख या ईसाई द्वारा नहीं की जाती है; यह समाज पर बोझ बनने वाले असामाजिक तत्वों की तरफ से जाती है हम सभी को यह याद रखना चाहिए और ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो पश्चिम बंगाल में शांति को नुकसान पहुंचा सकते हैं."

Trending news