Saudi Arabia target Yemen: अब सऊदी अरब ने यमन पर हमला किया है. इस हमले में बॉर्डर इलाके को निशाना बनाया गया. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है वहीं एक शख्स घायल हुआ है.
Trending Photos
Saudi Arabia target Yemen: ईरानी न्यूज एजेंसी मेहेर ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया है कि सऊदी अरब ने यमन को निशाना बनाया है. यह हमला गुरुवार शाम के वक्त किया गया और इसमें बर्डर इलाके को निशाना बनाया गया है. बता दें, यमन पर हूतियों पर हमलों का सिलसिले इजराइल की धमकी के बाद शुरू हुए हैं.
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में एक यमन के नागरिक की मौत हुई है. अरब सूत्रों ने बताया कि सऊदी सेना के जरिए यमन पर किए गए हमले में एक यमनी नागरिक की मौत हो गई और एक अफ्रीकी रेफ्यूजी घायल हो गया. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हमला सरफेस टू सरफेस मिसाइल के जरिए किया गया है.
बता दें, जब से हमास के खिलाफ जंग की शुरुआत हुई है, तब से यमन में मौजूद हूतियों रेज सी में जाने वाले जहाजों को निशाना बनाना शुरू किया है. हालांकि, अमेरिका और ब्रिटेन की वजग से कई हमलों को नाकाम कर दिया गया. हालांकि, काफी वक्त से इजराइल का इंटरेस्ट हूतियों पर शिफ्ट हुआ है और नेतन्याहू कई बार उन्हें वॉर्निंग दे चुके हैं.
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में, इज़राइल ने व्यवस्थित रूप से ईरान और उसके इलाकाई सहयोगियों पर हमला किया है. प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि इजरायल हूतियों के खिलाफ उसी ताकत से कार्रवाई करेगा, जैसा उसने ईरान के अन्य "आतंकवादी हथियारों" के खिलाफ किया था.
वहीं, गाजा में अभी भी लोग मारे जा रहे हैं, इजराइल रेफ्यूजी कैंप्स और अस्पतालों को निशाना बना रहा है. सैंकड़ो मेडिकल वर्कर्स को डिटेन कर लिया गया है, और नॉर्थ गाजा में इकलौते अस्पताल कमाल अदवान पर अटैक के बाद सेवाएं ठप हैं.