Pakistan News: पठानकोट हमले का अहम साजिशकर्ता शाहिद लतीफ बुधवार को पाकिस्तान में मार दिया गया है. वह पठानकोट में साल 2016 में हमले का साजिशकर्ता था.
Trending Photos
Pakistan News: आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहिद लतीफ को नामालूम हमलावरों ने एक मस्जिद में गोली मार कर कत्ल कर दिया. यह मामला बुधवार को पेश आया. शाहिद का कत्ल पाकिस्तान के सियालकोट जिले के दस्का शहर की एक मस्जिद में हुआ. यह जानकारी अफसरों ने दी. लतीफ को पठानकोट में मौजूद भारतीय वायु सेना अड्डे पर 2016 में हुए हमले का अहम साजिशकर्ता माना जाता है.
1993 में कश्मीर में की थी घुसपैठ
जानकारी के मुताबिक गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किये गए लतीफ उर्फ बिलाल और उसके दो सहयोगियों की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अफसरों ने बताया कि लतीफ ने 1993 में कश्मीर घाटी में घुसपैठ की थी और उसे एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.
यह भी पढ़ें: NIA Raid on PFI: NIA ने देश के कई राज्यों में की छापेमारी, कई आपत्तिजनत दस्तावेज बरामद
2010 तक जम्मू जेल में था
अफसरों ने बताया कि वह जैश-ए-मोहम्मद संस्थापक मसूद अज़हर के साथ 2010 तक जम्मू जेल में था. उन्होंने बताया कि रिहाई के बाद उसे 2010 में पाकिस्तान भेज दिया गया और वह औपचारिक तौर से आतंकवादी ग्रुप में शामिल हो गया. एक अफसर ने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान की धरती पर जैश-ए-मोहम्मद के लिए सबसे बड़ा झटका है.’’ लतीफ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की तरफ से वांछित था. दो जनवरी, 2016 को जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों के पठानकोट वायुसेना स्टेशन में घुसने के बाद हुए एंकाउंटर में भारतीय वायुसेना के सात कर्मी शहीद हो गए थे.
इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.