मुस्लिम संगठन ने अमेरिका को लगाई लताड़; सीरिया में सैनिकों की तैनाती पर US ने किया था गुमराह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2567737

मुस्लिम संगठन ने अमेरिका को लगाई लताड़; सीरिया में सैनिकों की तैनाती पर US ने किया था गुमराह

US Syria: सीरिया में हाल ही में तख्तापलट हुआ है. अब यहां विद्रोही गुट का शासन है. ऐसे में हाल ही में अमेरिक ने कहा था कि सीरिया में उसके 2000 सैनिक हैं. इस पर मुस्लिम संगठन CAIR ने अमेरिका की निंदा की है.

मुस्लिम संगठन ने अमेरिका को लगाई लताड़; सीरिया में सैनिकों की तैनाती पर US ने किया था गुमराह

US Syria: अमेरिका के सबसे बड़े मुस्लिम नागरिक अधिकार और वकालत संगठन काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (CAIR) ने शुक्रवार को सीरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या के बारे में जनता को गुमराह करने के लिए पेंटागन की निंदा की. CAIR ने कहा कि "पेंटागन का यह स्वीकार करना कि सीरिया में 2,000 अमेरिकी सैनिक गुप्त रूप से काम कर रहे हैं, चौंकाने वाला है. बाइडेन प्रशासन को यह साफ करना चाहिए कि सैनिकों की मौजूदगी के बारे में झूठ बोलने का फैसला किसने किया, उन्होंने झूठ क्यों बोला और ये सैनिक कांग्रेस की जानकारी या प्राधिकरण के बिना कितने वक्त से काम कर रहे हैं."

CAIR ने जताई आपत्ति
CAIR ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को पूरी तरह से वापस बुलाने की गुजारिश की. इसके अलावा संगठन ने "कब्जे वाले इलाके को मुक्त हुए सीरियाई लोगों को सौंपने" की भी गुजारिश की. 

यह भी पढ़ें: सीरिया में तख्तापलट के बाद चीन की बढ़ी टेंशन, बदले की आग में जल रहा है 'पुराना दुश्मन'

पेंटागन ने क्या कहा?
इससे पहले पेंटागन ने गुरुवार को कहा था कि सीरिया में 2,000 अमेरिकी सैनिक हैं, जो पहले से दोगुने से भी ज्यादा हैं. प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने कहा कि यहां पहले 900 सैनिकों को तैनात किया गया था. इसके बाद 1100 सैनिकों को दाएश और ISIS के खिलाफ लड़ने के लिए भेजा गया था. पेंटागन ने संवाददाताओं से कहा "यह मामला कूटनीतिक और सुरक्षा चिंताओं से जुड़ा है." सैनिक खास तौर से अमेरिकी सेना के पारंपरिक और विशेष अभियान बल हैं.

सीरिया में तख्तापलट
आपको बता दें कि सीरिया में इसी महीने तख्ता पलट हुआ है. यहां बशर अल असद की सरकार गिर गई है. अब सीरिया पर विद्रोही गुट 'हयात तहरीर अल शाम' (HTS) का कब्जा है. इसके लीडर अहमद अल शरा हैं. सीरिया में दशकों से राष्ट्रपति बशर अल असद का शासन था. तख्तापलट के बाद वह देश से भाग गए हैं. उन्होंने रूस में शरण ली है.

Trending news