G-20 समिट से अलग KSA के क्राउन प्रिंस सलमान सोमवार को मोदी से करेंगे ख़ास वार्ता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1863042

G-20 समिट से अलग KSA के क्राउन प्रिंस सलमान सोमवार को मोदी से करेंगे ख़ास वार्ता

Saudi Arabia in G20 Summit 2023: सऊदी के क्राउन प्रिस मोहम्मद बिन सलमान जी20 में शामिल होने के अलावा भी सोमवार को पीएम मोदी से मीटिंग करेंगे. इस दौरान कई मुद्दों पर बात होगी.

G-20 समिट से अलग  KSA के क्राउन प्रिंस सलमान सोमवार को मोदी से करेंगे ख़ास वार्ता

Saudi Arabia in G20 Summit 2023: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान तीन दिनों की विजिट के लिए हिंदुस्तान आए हैं. इस दौरान वह प्रधानमंत्री के साथ  द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और जी-20 मीटिंग में शामिल होंगे. वह रात 8 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जरिए दिए जा रहे डिनर में भी शामिल हो सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर के बयान के मुताबिक प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सोमवार तक भारत में रुकने वाले हैं. वह आज यानी शनिवार को भारत पहुंचे हैं, इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर स्वागत यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने किया.

इससे पहले 2019 में आए थे सलमान

इससे पहले क्राउन प्रिंस फरवरी 2019 में भारत आए थे, और यह उनका भारत का दूसरा दौरा होने वाला है. उनके साथ मंत्रियों और सीनियर अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय डेलीगेशन भी आया है. यह सफर अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब यात्रा के बाद हुआ है, जिसके दौरान दोनों देशों ने एक द्विपक्षीय तंत्र, रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की थी.

fallback

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रिंस सलमान पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे और दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली नेताओं की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. वे रणनीतिक साझेदारी परिषद यानी कि दो मंत्रिस्तरीय समितियों के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे. वे राजनीतिक, सुरक्षा, रक्षा, व्यापार और आर्थिक, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे.

भारत सऊदी का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार

भारत और सऊदी के बीच ऐतिहासिक तौर पर अच्छे रिश्ते हैं. 2022-23 में दोनों देशों के बीच व्यापार 52.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है. भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है जबकि सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. दोनों देशों के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप है. सऊदी अरब में लगभग 2.4 मिलियन भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं. हर साल तकरीबन 1,75,000 लोग भारत से सऊदी अरब हज के लिए जाते हैं.

Trending news