तालिबानी नेता खान मुहम्मद को अमेरिका ने किया रिहा; इसलिए मजबूर हो गए ट्रंप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2610982

तालिबानी नेता खान मुहम्मद को अमेरिका ने किया रिहा; इसलिए मजबूर हो गए ट्रंप

America Afghanistan News: एक लंबी बातचीत के बाद तालिबान और अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली पर सहमति बनी है, दो अमेरिकी नागरिक के बदले जेल में बंद मोहम्मद खान को अमेरिका ने रिहा कर दिया है. पूरा मामला जानने के लिए निचे स्क्रॉल करें.

तालिबानी नेता खान मुहम्मद को अमेरिका ने किया रिहा; इसलिए मजबूर हो गए ट्रंप

America Afghanistan News: 2021 से अफगानिस्तान में रह रहे अमेरिकी व्यपारी को तालिबान ने गिरफ्तार कर लिया. लगभग दो साल से अमेरिकी व्यपारी तालिबान की कैद में था. अब खबर है कि दोनो देशों के बीच कैदियों की अदला-बदली पर सहमति बन गई है. इस डील में दो अमेरिकी नागरिकों रयान कॉर्बेट और विलियम मैकेंटी के बदले अमेरिका ने एक तालिबानी नेता खान मुहम्मद को छोड़ दिया है.

जेल से रिहा हुआ तालिबानी नेता
अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के विदेश मंत्रालय ने एक अफगान मुजाहिद खान मोहम्मद की अमेरिकी जेल से रिहाई का ऐलान किया है. एक प्रेस रिलीज में मंत्रालय ने अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच लंबी और कामयाब बातचीत के बारे में बताया है. खान मोहम्मद लगभग दो दशक पहले नांगरहार में गिरफ्तार होने के बाद कैलिफोर्निया में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. 

कतर की तारीफ की
इस्लामिक अमीरात ने बातचीत में कतर की भूमिका के लिए उसकी सराहना की और इस आदान-प्रदान को बातचीत के माध्यम से मुद्दों को हल करने का एक महत्वपूर्ण उदाहरण बताया.

यह भी पढ़ें: तालिबान के इस नेता ने उठाया लड़कियों की तालीम का मुद्दा; कहा- ग्रुप के पास कोई वजह नहीं

इसलिए छोड़ने को राजी हुआ अमेरिका
तालिबान पिछले दो सालों से अमेरिकी कैदी को छोड़ने के लिए सहमत नहीं हो रहा था. अचानक ऐसा क्या हो गया कि अब तालिबान कैदी को छोड़ने के लिए तैयार हो गया है. जानकारों का कहना है कि इसकी सबसे बड़ी वजह मोहम्मद खान है, जिसे अमेरिकी कैदियों के बदले छोड़ा जाएगा. 

अमेरिका की तारिफ कर रहा है, तालिबान
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में कैदियों की अदला-बदली का ऐलान किया. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों अमेरिकी नागरिक को खान मोहम्मद के बदले छोड़ा गया है. विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने अमेरिका की तारीफ करते हुए कहा कि कैदियों की अदला-बदली अमेरिका के साथ "लंबी और कारगर बातचीत" का नतीजा है.

कैदियों के परिवार ने क्या कहा?
तालिबान की कैद में लगभग 894 दिन बिताने के बाद, मंगलवार को जब कैदियों की अदला बदली हुई. तो रायना कॉर्बेट के परिवार ने कहा कि "उसके जीवन को बनाए रखने और हमारे जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण 894 दिनों के बाद उसे घर वापस लाने के लिए आभार."

Trending news