Shamli News: यूपी STF ने किया एक लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके साथियों का एनकाउंटर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2610359

Shamli News: यूपी STF ने किया एक लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके साथियों का एनकाउंटर

Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली में एसटीएफ ने इनामी बदमाश अरशद का इनकाउंटर किया है. उसके साथ तीन साथियों को भी पुलिस ने मार गिराया है. पढ़ें पूरी खबर

Shamli News: यूपी STF ने किया एक लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके साथियों का एनकाउंटर

Shamli Encounter: उत्तर प्रदेश के शामली में यूपी एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ बीच रात हुई. इस कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने एक लाख के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों मार गिराया. हालांकि, इस दौरान एक पुलिसकर्मी गंभीर तौर पर घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उनकी कंडीशन के बारे में डॉक्टर के जरिए कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है

उत्तर प्रदेश के शामली में एनकाउंटर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मुठभेड़ शामली के झिंझाना इलाके में हुई है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में मुस्तफा कग्गा गैंग के मेंबर अरशद और उसके तीन साथी मनजीत, सतीश व एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, बाद में सभी की मौत हो गई. अरशद सहारनपुर के थाना बेहट से लूट के एक मामले में वांछित था.

अरशद पर एक लाख का ईनाम

एडीजी जोन ने उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा हुआ था. अरशद के ऊपर लूट, हत्या और अन्य समेत सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा में 17 मुकदमे दर्ज थे. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगी हैं. उन्हें इलाज के लिए करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता रेफर कर दिया गया है.

सोमवार मिली थी एसटीएफ को जानकारी

सोमवार देर रात एसटीएफ मेरठ को गुप्त सूचना मिली थी कि शामली के झिंझाना क्षेत्र में बदमाश लूट के इरादे से जा रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची। एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, टीम ने कार आती देखी, तो उसे रोकने का प्रयास किया, इसी दौरान कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से लगभग 30 मिनट फायरिंग हुई। एसटीएफ ने मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद और उसके तीन साथियों ढेर कर दिया।

Trending news