Trump के राष्ट्रपति बनने के बाद बोला हमास? जताई बड़ी इच्छा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2610306

Trump के राष्ट्रपति बनने के बाद बोला हमास? जताई बड़ी इच्छा

Trump President: हमास ने ट्रंप के पदभार संभालने के बाद एक बड़ी ख्वाहिश जाहिर की है. जिसके बाद उम्मीद नजर आ रही है कि अमेरिका और हमास के बीच चीजें नॉर्मल हो जाएं.

Trump के राष्ट्रपति बनने के बाद बोला हमास? जताई बड़ी इच्छा

Trump President: बीती शाम डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभाल लिया है. जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर हमास का अब क्या होगा. उधर हमास ने एक बड़ी ख्वाहिश का इजहार किया है. दरअसल, हमास अमेरिकी शासन के साथ बातचीत करना चाहता है.

हमास ने क्या कहा?

गाजा पट्टी में हमास मिलिटेंट ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी मूसा अबू मरज़ूक के मुताबिक, हमास अमेरिका और डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाले उसके नए प्रशासन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. हमास के राजनीतिक ऑफिस के मेंबर अबू मरज़ूक ने रविवार को न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि ग्रुप अमेरिका के साथ बातचीत के लिए और हर चीज़ पर समझ हासिल करने के लिए तैयार है."

सीजफायर के बाद आया बयान

74 साल के अबू मरज़ूक, जो मौजूदा वक्त में कतर में रहते हैं, गाजा के मूल निवासी हैं और वह पहले वर्जीनिया के निवासी थे. उनका यह बयान गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर लागू होने के कुछ घंटों बाद आया है. वहीं बीती शाम ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार भी संभाला है, 

1997 में घोषित हुआ था आतंकी संगठन

यह साफ नहीं है कि अबू मरज़ूक के शब्द गाजा में मौजूदा हमास के बीच व्यापक आम सहमति को दर्शाते हैं या नहीं, जिसने 7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल पर सीमा पार से हमला किया था. बता दें, यूएस ने हमास को 1997 में एक आतंकी संगठन घोषित कर दिया था.

ट्रंप के दूत फिलिस्तीनियों से मिलें

अबू मरज़ूक ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि हमास ट्रम्प प्रशासन के किसी दूत का गाजा पट्टी में स्वागत करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "वह आकर लोगों से मिल सकते हैं और उनकी भावनाओं और इच्छाओं को समझने की कोशिश कर सकते हैं, ताकि अमेरिकी स्थिति सभी पक्षों के हितों पर आधारित हो सके, न कि केवल एक पार्टी के."

अबू मरज़ूक ने गाजा में हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम समझौते को सुरक्षित करने में मदद करने के लिए ट्रम्प की प्रशंसा की, और कहा कि जंग को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प की गुजारिश और उनके जरिए एक निर्णायक प्रतिनिधि को भेजे बिना, यह समझौता नहीं हो पाता.

Trending news