गीता महोत्सव में मुस्लिम कश्मीरी शॉल वाले को देख भड़का हिंदू संगठन, बांग्लादेशी बताकर कर दी पिटाई!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2552413

गीता महोत्सव में मुस्लिम कश्मीरी शॉल वाले को देख भड़का हिंदू संगठन, बांग्लादेशी बताकर कर दी पिटाई!

Geeta Festival: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे गीता जयंती महोत्सव में हिंदू संगठन के नेताओं की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन लोगों को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के द्वारा बुलाया गया था, जिसने पशमीना शॉल की स्टॉल लगाने वाले कश्मीरी युवक को बांग्लादेशी बताकर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं.

गीता महोत्सव में मुस्लिम कश्मीरी शॉल वाले को देख भड़का हिंदू संगठन, बांग्लादेशी बताकर कर दी पिटाई!

Geeta Festival Kashmiri Shopkeeper Beaten: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कश्मीरी शॉल बेचने वालों को बांग्लादेशी बताकर उनके साथ मारपीट की है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. उन लोगों को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के द्वारा बुलाया गया था. उन लोगों ने पशमीना शॉल बेचने वालों का सामान भी सड़क पर फेंक दिया. 

15 दिसंबर तक चलेगा गीता महोत्सव
कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव चल रहा है जो 15 दिसंबर तक चलेगा. यहां पर भारत के अलग-अलग राज्यों से शिल्पकार और कलाकार आए हुए हैं, जिन्होंने सरस मेले में अपने-अपने सामान की स्टॉल लगाई हुई है. यहां पर कश्मीर के प्रसिद्ध शिल्पकार भी आए हुए हैं, जिनकी पशमीना शॉल भारत ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है. लेकिन यहां पर आए हुए एक कश्मीरी शिल्पकार के साथ हिंदू संगठन के नेता ने सरेआम मारपीट कर दी. पीड़ित यूनुस ने बताया की "हिंदू संगठन की एक रैली उनके स्टॉल के सामने से निकल रही थी. वे पर्यटकों को दुकान का सामान दिखा रहे थे. ऐसे में दुकान पर पहुंचे हिंदू संगठन के नेताओं ने उनको मुस्लिम और बांग्लादेशी बताते हुए मारपीट की. युनूस का आरोप है कि "इस दौरान उनके दुकान का सामान भी फेंका गया और उनके मोबाइल को तोड़ दिया. उनसे कहा गया कि तुम मुस्लिम हो और यहां हिंदुओं के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने कैसे आ गए.
पुलिस ने मामला दर्ज किया. कश्मीरी दुकानदार को मार खाता देख आसपास के शिल्पकार वहां पहुंचे और तब हिंदू संगठन के नेता वहां से नारा लगाते हुए चले गए. इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया. तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ. 

पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित दुकानदार यूनुस का कहना है कि "उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दी है, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने का भरोसा भी दिलाया है. मौके पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारी भी पहुंचे थे, जिनके संज्ञान में मामला आ चुका है.

पहली बार हुआ मेरे साथ ऐसा बर्ताव: 
पीड़ित यूनुस ने बताया कि उनको विशेष तौर पर यहां पर आमंत्रित किया जाता है और वे साल 2016 से लगातार यहां पर आ रहे हैं. ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ. अकेले कश्मीर से करीब 25 शिल्पकारों ने यहां पर अपनी स्टॉल लगा रखी है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों के मन में डर का माहौल बना हुआ है और अगर ऐसे हालात रहे तो वे आगे से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होने के लिए नहीं आएंगे. फिलहाल घटना के बाद से दुकान के आसपास पुलिस भी तैनात कर दी गई है, ताकि दोबारा ऐसी घटना ना घटे.

 

Trending news