बहादुर शाह जफर-II के परपोते की विधवा ने कहा, "लाल किला मेरा, इसे हमें सौंप दो"
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2556917

बहादुर शाह जफर-II के परपोते की विधवा ने कहा, "लाल किला मेरा, इसे हमें सौंप दो"

Delhi High Court on Red Fort: बहादुर शाह जफर द्वितीय के परपोते की विधवा ने वैध उत्तराधिकारी होने के नाते खुद को राजधानी में मौजूद लाल किले का स्वामित्व देने की गुजारिश की थी. 

बहादुर शाह जफर-II के परपोते की विधवा ने कहा, "लाल किला मेरा, इसे हमें सौंप दो"

Delhi High Court on Red Fort: मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर द्वितीय के परपोते की विधवा ने लाल किले के स्वामित्व की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने आज यानी 13 दिसंबर को खारिज कर दिया है. 

दायर याचिका में बहादुर शाह जफर द्वितीय के परपोते की विधवा ने वैध उत्तराधिकारी होने के नाते खुद को राजधानी में मौजूद लाल किले का स्वामित्व देने की गुजारिश की थी. जिसे कार्यवाहक चीफ जस्टिस विभु बाखरू और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने हाईकोर्ट  के एकल न्यायाधीश के दिसंबर 2021 के फैसले के खिलाफ सुल्ताना बेगम की अपील को खारिज कर दिया.

बेगम की दलील खारिज
पीठ ने कहा कि यह अपील ढाई साल से अधिक की देरी के बाद दायर की गई है जिसे माफ नहीं किया जा सकता. वहीं, बेगम ने कहा कि वह अपनी खराब स्वास्थ्य स्थिति और अपनी बेटी के निधन की वजह अपील दायर नहीं कर सकीं. पीठ ने कहा, ‘‘हम उक्त स्पष्टीकरण को अपर्याप्त पाते हैं, यह देखते हुए कि देरी ढाई साल से ज्यादा की है. याचिका को भी कई दशकों तक विलंबित रहने के कारण (एकल न्यायाधीश द्वारा) खारिज कर दिया गया था. देरी के लिए माफ करने के आवेदन को खारिज किया जाता है, अपील भी खारिज की जाती है.’’

कोर्ट ने क्या कहा?
एकल न्यायाधीश ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अवैध रूप से कब्जे में लिए गए लाल किले पर स्वामित्व की मांग करने वाली बेगम की याचिका को 20 दिसंबर, 2021 को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि 150 से ज्यादा सालों के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाने में बहुत देरी का कोई औचित्य नहीं है.

वकील ने क्या दी दलील
अधिवक्ता विवेक मोरे के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया गया है कि 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद अंग्रेजों ने परिवार को उनकी संपत्ति से वंचित कर दिया था और सम्राट को देश से निर्वासित कर दिया गया था. इसके अलावा मुगलों से लाल किले का कब्जा जबरदस्ती छीन लिया गया था. इसमें दावा किया गया है कि बेगम लाल किले की मालकिन हैं. क्योंकि उन्हें यह विरासत उनके पूर्वज बहादुर शाह जफर-द्वितीय से मिली है.

बहादुर शाह जफर का कब हुआ था निधन
दायर याचिका में कहा गया है कि बहादुर शाह जफर-द्वितीय का 11 नवंबर 1862 को 82 साल की उम्र में निधन हो गया था और भारत सरकार का (उनकी) संपत्ति पर अवैध कब्जा है. याचिका में केंद्र सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि वह लाल किले का कब्जा याचिकाकर्ता को सौंप दे या फिर पर्याप्त मुआवजा दे. इसमें साल 1857 से लेकर अब तक लाल किले पर सरकार के कथित तौर पर अवैध कब्जे के लिए भी मुआवजे की मांग की गई थी.

Trending news