RRB Group D Syllabus: रेलवे ग्रप डी का एग्जाम करीब आ चुका है. ऐसे में सभी अभ्यार्थी तैयारी करने में जुटे हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे सवाल बताने वाले हैं. जो आपके आरआरबी इम्तेहान में काफी काम आने वाले हैं.
Trending Photos
RRB Group D Syllabus: रेलवे ग्रुप डी एग्जाम (Railway Group D Exam) की तारीख करीब आ गई है. जानकारी के अनुसार आरआरबी ग्रुप डी की पहले फेज के एग्जाम 17 अगस्त से 25 अगस्त के बीच होने हैं. बात करें एडमिट कार्ड की तो वह जल्द ही जारी हो जाएंगे. उम्मीदवार आरआरबी के सैलेबस को पूरी तरह से तैयार करना चाहते हैं. एग्जाम नजदीक आने के मद्देनजर उम्मीदवारों ने परिक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं. अभ्यार्थी हर हाल में इम्तिहान में सफलता पाना चाहते हैं, इस सब के बीच हम आपके साथ ऐसे 25 सवाल शेयर कर रहे हैं जिनकी इम्तिहान में आने की पूरी उम्मीद है. आपको बता दें आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में एक जीके का सेक्शन भी होता है. जो काफी अहम माना जाता है.
प्रश्न- अगस्त 2022 लिस्ट में 10 नए वेटलैंड (आद्रभूमि) जोड़े जाने के साथ, रामस्थर स्थलों के तौर पर कितने वेटलैंड हैं.?
उत्तर- 4
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाएगा?
उत्तर 12 अगस्त
प्रश्न- अगस्त 2021 में भारत और चीन के बीच किस जगह पर हॉलाइन स्थापिक हुई
उत्तर- सिक्किम
प्रश्न - यू. एस. ओपन, 2021 का पुरूष एकल का खिताब जीतने वाले का नाम
उत्तर- डैनियल मेदवेदेव
प्रश्न- ‘चाइनामैन’ शब्द किस खेल से संबंधित है?
उत्तर- क्रिकेट
प्रश्न- DefExpo-2022 कहां आयोडजित होगा?
उत्तर- गांधीनगर
प्रश्न- मालदीव शैली के वाटर विला कहां स्थापित किए जाएंगे
उत्तर- लक्षद्वीप
प्रश्न- अगस्त की किस तारीख को आंदोलन की 79वीं वर्षगांठ की तौर पर मनाया जाता है?
उत्तर- 8 अगस्त
प्रश्न- किस शहर ने 2028 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने की बात कही है?
उत्तर- लॉस एंजिल्स
प्रश्न- ‘ऑपरेशन फ्लड’ किस से जुड़ा है?
उत्तर- दूध
प्रश्न- एक दोहरी अपघटन अभिक्रिया के दौरान किस के बीच क्या आदान प्रदान होता है?
उत्तर- आयन
प्रश्न- जायद तलवार 2021 का अभ्यान किन देशों की नौसेना ने किया है
उत्तर- भारत और संयुक्त अरब अमीरात
प्रश्न. सती प्रथा के खिलाफ किसने कानून बनाया था?
उत्तर- लॉर्ड विलियम बैण्टिंक
प्रश्न- टोक्यो पैराओलंपिक 2020 में ध्वजवाहक का नाम?
उत्तर- टेकचंद
प्रश्न- श्रीलंकाई संसद में हुए राष्ट्रपति चुनाव को 134 मतों से किसने जीता था?
उत्तर- रानिल विक्रमसिंघे