अब इस हिंदी भाषी राज्य में सरकारी नौकरी के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू, CM ने किया ऐलान
Advertisement

अब इस हिंदी भाषी राज्य में सरकारी नौकरी के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू, CM ने किया ऐलान

Rajasthan Government Jobs: राजस्थान में प्रशासनिक सेवा यानी RAS समेत 4 सेवाओं को छोड़कर अब सभी भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म कर दिया जाएगा.

अब इस हिंदी भाषी राज्य में सरकारी नौकरी के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू, CM ने किया ऐलान

जयपुर: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश करे रहे नौजवानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी भर्तियों से इंटव्यू को खत्म करने का फैसला किया है. अब राजस्थान में प्रशासनिक सेवा यानी RAS समेत 4 सेवाओं को छोड़कर अब सभी भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म कर दिया जाएगा. इसका ऐलान खुद राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने किया है. 

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ''44 सेवा नियमों में संशोधन करते हुए इंटरव्यू खत्म को मंजूरी दे दी है. उक्त सेवा नियमों के तहत आने वाले पदों के लिए आयोग/बोर्ड/नियुक्ति प्राधिकारी की तरफ से की जाने वाली भर्तियों में अब उम्मीदवारों का इंट्रव्यू नहीं लिया जाएगा.'

सीएम ने ये भी लिखा है कि राज्य सरकार की तरफ से भर्तियों में ट्रांसपेरेंसी लाने और साक्षात्कार को लेकर अभ्यार्थियों के खदशात को दूर करने के लिए नियमों में बड़ा संशोधन करते हुए तारीखी फैसला लिया गया है. अब प्रस्ताव के मुताबिक, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम 1999 में साक्षात्कार के प्रावधान वाले पदों एवं कुछ विशिष्ट सेवा नियमों में साक्षात्कार जारी रखा जाएगा, इनमें भी साक्षात्कार का भारांक (वेटेज), कुल अंकों का अधिकतम 10% ही होगा.'

सीएम अशोक गहलोत ने एक दूसरे ट्वीट में जानकारी दी कि, 'ऐसे 4 सेवा नियमों में भी साक्षात्कार जारी रखने का फैसला लिया गया है. जिनमें कार्य प्रकृति के कारण संवाद कौशल की आवश्यकता होती है. इन सेवाओं के लिए होने वाली भर्तियों में साक्षात्कार होगा. राज्य सरकार द्वारा उच्च स्तरीय विचार-विमर्श के बाद इन नियमों में संशोधन किया गया है. काबिले जिक्र है कि 10 मई, 2022 को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल बैठक में भर्तियों से साक्षात्कार का प्रावधान हटाने का अहम निर्णय लिया गया था.'

ये भी पढ़ें: बड़ी उपलब्धि: ZEE को मिले UAE T20 लीग के मीडिया अधिकार, ZEE5 पर भी होगा प्रसारण

ये भी पढ़ें: बुजुर्गों को फिर मिलेगी रेल किराए में 50 फीसद की छूट! सामने आया बड़ा अपडेट​

Zee Salaam Live TV:

Trending news