Drone Attack At PM Netanyahu: इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के मुताबिक पीएम नेतन्याहू के घर के बाहर जो बम गिराया गया था, उसे लेबनान से लांच किया गया था. इस हमले में किसी के घायल या मरने की कोई खबर सामने नहीं आई है. बेंजामिन नेतन्याहू का आवास सीजेरिया में स्थित है.
Trending Photos
Hezbollah Drone Attack to Netanyahu House: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर के बाहर लेबनान से एक ड्रोन हमला किया गया. इस हमले में किसी की जान जाने या घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आईं है. इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने ले ली. इजरायली मीडिया ने बताया कि नेतन्याहू के घर के बाहर शनिवार सुबह एक जोर की आवाज सुनाई दी थी. जिसके बाद जांच में सामने आया कि इस ड्रोन को लेबनान से लांच किया गया था. हालांकि इस हमले में किसी भी तरह की कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
सऊदी न्यूज चैनल अल हदथ ने अपनी एक खबर में इस बात की जानकारी दी है कि लेबनान की तरफ से पीएम नेतन्याहू के निजी आवास को टारगेट करके हमला किया गया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेतन्याहू के घर की तरह टारगेट करके हमला किया जा रहा है. IDF के मुताबिक दो और ड्रोन को लांच किया गया था, जिसे बीच में ही रोक दिया गया है.
Hezbollah attack on Netanyahu's house, Israeli Prime Minister's Office statement on the drone attack
#Hezbollah #Droneattack #Netanyahu #Israel pic.twitter.com/FPcSy8XMHU
javed ahmed (@javedahmed992) October 19, 2024
आज सुबह लेबनान की तरफ से इजरायल के तिबेरियास इलाकों को टारगेट करके ड्रोन और रॉकेट हमले किए गए. ज्यादातर रॉकेट गैलिसी सागर में गिर गए. इस वजह से किसी की जान नहीं गई. ड्रोन हमला होते ही तेल अवीव के कई इलाकों में चेतावनी वाले सायरन बजने लगे.
Approx. 55 projectiles have been launched by Hezbollah toward Haifa and northern Israel this morning, causing hundreds of thousands of Israelis to spend their weekend running to shelter. pic.twitter.com/RYxRRZHI1Q
Israel Defense Forces (@IDF) October 19, 2024
IDF ने एक बयान जारी करके बताया कि "पिछले 1 घंटे में इजरायली क्षेत्र में लेबनान से तीन ड्रोन को भेजा गया, जिसका मकसद पीएम नेतन्याहू के घर को टारगेट करने का था, लेकिन वह इसमें नाकाम साबित हुए. इसके बाद से IDF काफी मुस्तैदी के साथ लेबनान की तरफ अपनी नजर बनाकर रखा है."