Gaza War: कतर छोड़कर नहीं भागे हैं हमास के नेता, इसराइल का दावा निकला झूठा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2521329

Gaza War: कतर छोड़कर नहीं भागे हैं हमास के नेता, इसराइल का दावा निकला झूठा

Israel Gaza War Update: इसराइली मीडिया ने रविवार को दावा किया था कि विदेश में मौजूद हमास के कई नेता हाल ही में कतर से तुर्की चले गए हैं. इसराइली मीडिया के इन दावों को हमास ने गलत और भ्रामक करार दिया है.  

Gaza War: कतर छोड़कर नहीं भागे हैं हमास के नेता, इसराइल का दावा निकला झूठा

Gaza War Update: इसराइली मीडिया ने रविवार को दावा किया था कि हमास के नेता कतर से तुर्की चले गए हैं. हमास ने अब इसराइल उन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने इसराइल के इन दावों को गलत बताया है. एक ऑफिशियल बयान में बयान में हमास के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि इसराइली मीडिया द्वारा फैलाए गए दावे 'पूरी तरह से अफवाहें हैं जिन्हें इसराइल वक्त-वक्त पर बढ़ावा देने की कोशिश करता है."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को इसराइली मीडिया ने खबर दी कि विदेश में मौजूद हमास के कई नेता हाल ही में कतर से तुर्की चले गए हैं. इससे पहले भी सोमवार को तुर्की के फॉरेन मिनिस्टरी ने इसराइली मीडिया की रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा, "हमास के राजनीतिक ब्यूरो के तुर्की में स्थानांतरित होने के दावे सच्चाई को नहीं दर्शाते हैं."

यूनाइटेड नेशन ने की ये अपील
इस बीच, यूनाइटेड नेशन के जेनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरेस ( Antonio Guterres ) ने गाजा में तत्काल सीजफायर लागू करने और मीडिल ईस्ट में परमाणु हथियार मुक्त क्षेत्र बनाने की अपील की. शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, यूएन चीफ ने यह बात परमाणु हथियारों और अन्य खतरनाक हथियारों से मुक्त मध्य पूर्व क्षेत्र की स्थापना- विषय पर कॉन्फ्रेंस के पांचवें सेशन में एक वीडियो मैसेज में कही.

लेबनान में बढ़ते तनाव से काफी चिंता: गुटेरेस
गुटेरेस ने कहा कि इस तरह के क्षेत्र का विचार दशकों पुराना है, लेकिन हालिया संघर्षों और तनावों के चरम पर पहुंचने के साथ, यह टारगेट हर रोज बढ़ता जा रहा है. यूएन महासचिव ने कहा कि एक साल से ज्यादा वक्त से गाजा एक विनाशकारी दौर से गुजर रहा है. यह संकट पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेने की चेतावनी दे रहा है. साथ ही हम सभी लेबनान में बढ़ते तनाव से काफी चिंतित हैं.

यह भी पढ़ें:- इसराइल ने की फिर नापाक हरकत, रेसिडेंशियल अपार्टमेंट पर की भीषण बमबारी, 10 की मौत

 

गाजा में तबाही 
बता दें, 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इसराइल में घुसकर करीब 1200 नागरिकों मौत के घाट उतार दिया था. जबकि हमास ने 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गया था. हमास के इसी हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने भी फलस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया. इसराइली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फलस्तीनियों की मौत हुई है. इसके साथ ही इसराइली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. 

 

Trending news